मोगा में डाक्टर पर फायरिंग, दो बाइक सवार युवकों ने बरसाई गोलियां, छानबीन की शुरू

By: Jul 5th, 2025 12:06 am

निजी संवाददाता-मोगा

कस्बा कोट इसे खां में शुक्रवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कस्बे के मेन चौक पर स्थित हरबंस नर्सिंग होम में जो कि थाने के 100 मीटर दूरी में है। जबकि क्लीनिक से मेन चौक से 100 कदमो की दूरी पुलिस बूथ बना हुआ। पीसीआर मोटरसाइकिल भी हर समय तैनात रहते हैं। दो अज्ञात युवकों ने क्लीनिक पर दवाई लेने के बहाने अंदर घुसकर डॉक्टर अनिल जीत कम्बोज पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस दौरान डॉक्टर को दो गोलियां लग गईं। डॉक्टर अनिलजीत कम्बोज को तुरंत मोगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोली लगने से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि दो युवक पैदल आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि डॉक्टर को लगभग दो साल से हरि के पतन निवासी गैंगस्टर लखबीर लंडा लगातार धमकियां मिल रही थी। वह एक करोड़ रुपए की डाक्टर से मांग कर रहा था। डॉक्टर कंबोज को गोलियां मरने की सूचना कस्बे में आपकी तरह फैल गई उनको देखने के लिए उन्हें की हॉस्पिटल में पहुंचने लगे बाद में उनकी हालत को देखते हुए उनको मोगा के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App