राजधानी में पूर्व ब्रांच पोस्टमास्टर पर 1.10 लाख के गबन का आरोप

By: Jul 6th, 2025 11:37 pm

रामपुर डाक मंडल अधीक्षक ने पुलिस को सौंपी शिकायत

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

शिमला जिला में एक पूर्व डाकघर कर्मचारी द्वारा सरकारी पैसे के गबन का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने पूर्व ब्रांच पोस्टमास्टर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। रामपुर बुशहर डाक मंडल के अधीक्षक की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस थाना कुमारसैन के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत यह मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया गया है कि कबीर सिंह निवासी कोटगढ़ शिमला, वीरगढ़ शाखा डाकघर में ब्रांच पोस्टमास्टर के पद पर तैनात था। उस पर आरोप है कि वर्ष 2023 और 2024 के दौरान उसने वीरगढ़ ब्रांच पोस्ट ऑफिस में 110215 रुपए की सरकारी राशि का गबन किया। डाक विभाग ने जब खातों की जांच की, तो यह गड़बड़ी सामने आई।

इसके बाद अधीक्षक डाकघर, रामपुर डाक मंडल ने लिखित शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपी ने किस तरीके से यह रकम हड़पी और क्या इसमें कोई अन्य कर्मचारी भी शामिल था। उधर, एएसपी शिमला नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस ने वरिष्ठ डाक अधीक्षक कार्यालय रामपुर डिवीजन की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App