बरसात की पहली ही बारिश में गगरेट ‘गुम’

औद्योगिक क्षेत्र में पानी घुसने से कारोबारियों को करोड़ों का नुकसान, पांवड़ा-थप्पलां-बड़ोह सडक़ मार्ग हुआ ठप
स्टाफ रिपोर्टर-गगरेट
उपमंडल गगरेट में हुई बरसात की पहली भारी बारिश से समूचा गगरेट जल-थल हो गया। रविवार सुबह जब लोग गहरी नींद से जागे तो आसमान से बरसात की बूंदे आफत बनकर बरस रही थीं। बरसात का पानी कई व्यापारिक परिसरों के साथ कई रिहायशी इलाकों में घुस गया। औद्योगिक क्षेत्र गगरेट में बरसाती नाले की निकासी रुक जाने से कई उद्योगों में पानी घुस जाने से उद्योगपतियों को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। भारी बरसात के कई बंद पड़े सडक़ मार्गों को लोक निर्माण विभाग ने बहाल कर दिया है लेकिन पांवड़ा-थप्पलां-बड़ोह मार्ग डंगा धंस जाने से पूर्णतया अवरुद्ध हो गया। उद्योगपतियों ने प्रदेश सरकार से उद्योगों को हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है।
रविवार सुबह करीब तीन बजे शुरू हुई बारिश धीरे-धीरे तेज होने लगी और थोड़ी ही देर में ऐसा लगने लगा कि जैसे प्रलय आने वाली है। सुबह जब लोग नींद से जागे तब तक क्षेत्र के तमाम खड्डें व नाले उफान पर थे और कई नालों ने अपना बहाव क्षेत्र छोड़ कर रिहायशी इलाकों का रुख कर लिया। गगरेट कस्बे के ऊना रोड पर बरसाती नाले का रुख पलट जाने के चलते कई दुकानों में पानी जा घुसा तो कई रिहायशी घर भी बरसाती पानी ने निशाना बनाए। गगरेट-ऊना मार्ग पूरी तरह से खड्ड में तबदील हो गया था तो कस्बे के भरवाईं रोड पर भी बरसाती नाले का रास्ता बदल कर राष्ट्रीय राजमार्ग अथारिटी द्वारा जब से नया नाला बनाया है तब से यहां के लोगों को हर साल बरसात में नए जख्म मिलते हैं। इस बार भी इन नाले का पानी लोगों के घरों में घुस गया। उधर टटेहड़ा, लोहारली व भंजाल में भी बरसाती नालों का पानी रिहायशी इलाकों में घुस जाने के चलते लोगों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App