Himachal Ki Awaaz Season 10: हमीरपुर में ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर सात सुरों का संगम

By: Jul 3rd, 2025 9:56 pm

बसंत रिजॉर्ट में मीडिया ग्रुप के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज सीजन-10’ के ऑडिशन

प्रतिभागियों ने हिंदी पहाड़ी, पंजाबी गानों पर दीं दमदार प्रस्तुतियां

जूनियर-सीनियर ग्रुप में ऑडिशन, हुनर देख निर्णायक मंडल भी हैरान

सुरेंद्र ठाकुर— हमीरपुर

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज सीजन-10’ के ऑडिशन गुरुवार को बसंत रिजॉर्ट बाइपास रोड (हमीरपुर) में हुए। ऑडिशन के मुख्यातिथि स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन एडवोकेट रोहित शर्मा रहे। मुख्यातिथि का आयोजन स्थल पर पहुंचने पर ‘दिव्य हिमाचल’ टीम की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया। ऑडिशन में भाग लेने के लिए प्रतिभागी अभिभावकों के साथ पहुंचे। जजमेंट पैनल की भूमिका संगीत विशेषज्ञ अजय मेहरा तथा सुशील कुमार ने निभाई। ऑडिशन के दौरान प्रतिभागियों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां देकर जजमेंट पैनल को हैरान कर दिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में ‘दिव्य हिमाचल मीडिया गु्रप’ के प्रयासों की जमकर सराहना की। ऑडिशन में प्रतिभागियों ने सुरों के ऐसे तराने छेड़े कि बसंत रिजॉर्ट में बैठे जज, दर्शक व अन्य गणमान्य हैरान रह गए।

हिंदी, पहाड़ी व पंजाबी गानों पर प्रस्तुतियां देकर प्रतिभागियों ने सबको हैरान कर दिया। जूनियर तथा सीनियर दो ग्रुप में प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिए। हमीरपुर के बसंत रिजार्ट में ऑडिशन के लिए ऑन स्पॉट पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी। बसंत रिजार्ट प्रबंधन ने एक शानदार वेन्यू ऑडिशन के लिए उपलब्ध करवाया था। प्रतिभागी गुरुवार सुबह नौ बजे से ही आयोजन स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए थे। ऑडिशन का दौर दस बजे के उपरांत शुरू हुआ।

मंच पर इनका कमाल बेमिसाल

‘हिमाचल की आवाज सीजन-10’ के ऑडिशन में भाग लेने के लिए हमीरपुर के कोने-कोने से प्रतिभागी पहुंचे। मौसम खराब होने के बावजूद प्रतिभागियों ने बढ़-चढक़र ऑडिशन में भाग लिया। ऑडिशन में वैष्णवी, अभिनव अत्री, वैष्णवी अत्री, वंशिका, शिवांगी, शिवांगी रांगड़ा, कुशागरा पुरी, अस्मित, आकाश कुमार, आदित्य, साक्षी शर्मा, रूबल शर्मा, शुभ कौशल, शौर्य सूद, कविता शर्मा, आरुषि व डिंपल ने दमदार प्रस्तुतियां दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App