Himachal Ki Awaaz Season 10 : शिमला में ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर गूंजे तराने

गेयटी थियेटर में मीडिया ग्रुप के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज सीजन-10’ के ऑडिशन, प्रतिभागियों ने दमदार प्रस्तुतियों से मोहा मन
सिटी रिपोर्टर— शिमला
‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज सीजन-10’ के ऑडिशन का कारवां शनिवार को शिमला पहुंचा। शिमला के गेयटी थियेटर के रिहर्सल हॉल में ‘हिमाचल की आवाज सीजन-10’ के ऑडिशन हुए। बता दें कि ‘हिमाचल की आवाज सीजन-10’ ऑडिशन में अरनी यूनिवर्सिटी की भी अहम भूमिका है। शिमला में ऑडिशन में प्रदेशभर से आए प्रतिभागियों ने अपनी मधुर आवाज से मंच को संगीतमय कर दिया। ऑडिशन के लिए प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने जूनियर और सीनियर वर्ग में भाग लिया। कार्यक्रम में आरकेएमवी की संगीत विभाग की अध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर मेजर डा. लक्ष्मी ने जजमेंट पैनल की भूमिका निभाई, और प्रतिभागियों के सुर, ताल और प्रस्तुतियों का आलंकन किया।
कार्यक्रम के दौरान एसोसिएट प्रोफेसर मेजर डा. लक्ष्मी ने ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रयासों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ प्रदेश का ऐसा मीडिया ग्रुप है, जो प्रदेश के होनहार कलाकारों को घर-द्वार पर ‘हिमाचल की आवाज’ जैसे मंच प्रदान कर रहा है। ऑडिशन के साथ उन्होंने प्रतिभागियों को गायकी के टिप्स भी दिए। साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को सुरों के साथ शब्दों पर भी ध्यान देने की बात कहीं। प्रतिभागियों ने हिंदी, पहाड़ी गानों पर प्रस्तुतियां दीं। प्रतिभागियों ने जूनियर व सीनियर दो ग्रुप में ऑडिशन दिए। शिमला में प्रतिभागियों ने ऑन द स्पॉट पंजीकरण करवाया। बारिश भी प्रतिभागियों को ‘हिमाचल की आवाज’ के ऑडिशन देने से नहीं रोक पाई। प्रतिभागी सुबह दस बजे से ही आयोजन स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए थे।
मंच पर इनका धमाल
‘हिमाचल की आवाज सीजन-10’ के ऑडिशन में भाग लेने के लिए शिमला सहित अन्य जिलों के प्रतिभागी भी ऑडिशन स्थल पर पहुंचे। मौसम खराब होने के बावजूद प्रतिभागियों ने ऑडिशन में बढ़-चढक़र ऑडिशन में भाग लिया। ऑडिशन में प्रवीन मंडयाल, रोशनी, आदित्य सिद्धांत नेगी, रितिक कुमार, परांजय गौतम, साहिल शर्मा, यशवंत सिंह, रोहित खुंद, कल्पना शर्मा, अंकित शांडिल्य, चाहत शर्मा, महक शर्मा, वंश भारद्वाज, अनमोल भवानी और निधि शर्मा ने दमदार प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App