Iconic Women Award : शिखा मनकोटिया को दुबई में आइकॉनिक वूमंस अवॉर्ड

By: Jul 6th, 2025 10:09 pm

स्टाफ रिपोर्टर— ऊना

जिला ऊना की बेटी शिक्षा मनकोटिया को 30 जून, 2025 को दुबई में आयोजित द्वितीय अंतरराष्ट्रीय महिला संसदीय फोरम में आईकॉनिक वूमंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। शिखा को यह अवॉर्ड योग व महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला है। शिखा मनकोटिया गगरेट के गांव चलेट की बहु है और हरोली के गांव पंजावर में उसके मायके हैं। शिखा ने प्राथमिक शिक्षा दिल्ली व पंजवार के सेंट मीरा पब्लिक स्कूल से की है। उसके बाद 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बढ़ेडा राजपूतां से की है। ग्रेजुएशन (बीसीए) हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर से की। एमसीए सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी से की। 2019-20 में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योग थैरेपी में पंजाब यूनिवर्सिटी में दाखिला मिला। फिर योग में ही स्नातकोतर एमए योग उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से हुई।

इसके बाद शादी हुई और जब खुद मां बनी तो महसूस किया कि महिलाएं किन किन मुश्किलों से गुजरती हैं और तब प्रेनेटल/ पोस्टनेटल टीचर ट्रेनिंग की तथा गर्भावस्था में गर्भवती महिलाओं को योग करवाना भी शुरू किया। शिखा मनकोटिया का बच्चा जब 3 महीने का हुआ और इनको सिंगापुर से योग थैरेपिस्ट के रूप में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। ये निर्णय लेना एक मां के लिए कठिन था, लेकिन माता-पिता के साथ से उन्होंने ये फैसला लिया और सिंगापुर में योग थैरेपिस्ट व प्रेनेटल/पोस्टनेटल ट्रेनर का अच्छा अनुभव हासिल किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App