युवा विदेश जाएंगे; तो बढ़ेगी अर्थव्यवस्था, वतन से दूर रोजगार दिलाने के प्रयास कर रही सरकार

By: Jul 6th, 2025 12:02 am

सीएम सुक्खू बोले; प्रदेश को फायदा

दूसरे देश में नौकरी कर रहे दो फीसदी लोगों का अर्थव्यवस्था में 2300 करोड़ का योगदान
इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन को मिला बच्चों को विदेश भेजने का लाइसेंस

चीफ रिपोर्टर-शिमला

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश के युवा विदेशों में नौकरी को जाएंगे, तो उससे हिमाचल की अर्थव्यवस्था भी बढ़ेगी। हिमाचल से अभी प्वाइंट दो फीसदी लोग विदेशों में जाते हैं, जिनसे अर्थव्यवस्था को करीब 2300 करोड़ का फायदा होता है जब और बच्चे विदेशों में नौकरी करेंगे तो वह अपने परिवारजनों को वहां से पैसा भेजेंगे जिससे हिमाचल को भी फायदा मिलेगा। शिमला में पत्रकारों से बातचीत में सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार विदेशों में हिमाचली बच्चों को नौकरी दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

इसका बड़ा रूझान देखने को मिला है। अधिकारियों को कहा गया है कि वह विदेशों में बच्चों को भेजें और उनकी सुरक्षा को भी सुनिश्चित करें। सीएम ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन को बच्चों को विदेश भेजने का लाइसेंस मिल गया है। केंद्रीय मंत्रालय से एक सूची आई है, जिसमें बताया गया है कि किस तरह का रोजगार विदेशों में है जिस पर यहां अधिकारियों को कहा गया है कि वो दूसरे देशों के अंबेसेडरों से बातचीत करें और सुनिश्चित करेंगे कि उनके देश में यहां के युवाओं को अच्छा रोजगार मिले और पूरी तरह से सुरक्षा हो। उनके पे पैकेज को जानने के लिए कहा गया है और भी दूसरी जानकारी अधिकारी वहां से लेंगे, जिसके बाद प्रदेश से युवाओं को दूसरे देशों में रोजगार के लिए भेजा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App