Ind vs Eng Test : बर्मिंघम टेस्ट पर भारत का शिकंजा, इंग्लैंड दूसरी पारी 72 पर तीन

एजेंसियां— बर्मिंघम
बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल की दमदार बल्लेबाजी और मध्यक्रम के महत्त्वपूर्ण सहयोग से इंग्लैंड के खिलाफ 608 रन का पहाड़ा सा लक्ष्य दिया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 72 रन बना लिए थे। भारत ने टेस्ट पर शिकंजा कस लिया है। इससे पहले शुभमन गिल ने भारत की पहली पारी में शानदार 269 रन बनाए थे। अब शुभमन ने भारतीय टीम की दूसरी पारी में 13 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 162 गेंदों पर 161 रन बनाए। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 427 रन पर डिक्लेयर की।
भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार एक मैच में 1000 या इससे ज्यादा रन बनाए। शुभमन एक मैच में 400 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने हैं। मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने शनिवार सुबह 64/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। केएल राहुल (55 रन) और यशस्वी जायसवाल (28 रन) को जोश टंग ने आउट किया। करुण नायर (26 रन) को ब्रायडन कार्स और ऋषभ पंत (65 रन) को शोएब बशीर ने पैवेलियन भेजा। वहीं, रविंद्र जडेजा 69 रन बनाकर नाबाद लौटे। दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। इंग्लैंड ने पांच ओवर के अंदर दो अहम विकेट जैक क्रॉली (0) और बेन डकेट (25) गंवा दिए। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 10 ओवर में 50/2 रन बना लिए थे। ओली पोप (17) और जो रूट (6) रन बनाकर खेल रहे थे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App