Ind vs Eng Women T20: तीसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हराया

By: Jul 5th, 2025 12:47 pm

द ओवल। सोफिया डंकली (75) और डेनिएल वायट (66) की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड की महिला टीम ने तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत को पांच रनों से हराया दिया। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की भारतीय जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। नौवें ओवर में सोफी एकल्सटन ने शेफाली वर्मा 25 गेंदों में (47) को आउटकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई जेमिमाह रॉड्रिग्स ने स्मृति मंधाना के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया।

14वें ओवर में लॉरेन फाइलर ने जेमिमाह रॉड्रिग्स 15 गेंदों में (25) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। 16वें ओवर में फाइलर ने मंधाना 49 गेंदों में (56) को आउटकर भारत को चौथा झटका दिया। ऐसे संकट के समय बल्लेबाजी करने आये ऋचा घोष ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ पारी को आगे बढ़ाया। 19वें ओवर में लॉरेन बेल (सात) को आउटकर मैच को रोमांचक बना दिया। अब भारत को नौ गेंदों में 18 रन बनाने थे। आखिरी ओवर में इसी वॉन्ग की कसी हुई गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम पांच 166 रन ही बना सकी और पांच रनों से मुकाबला हार गई। मैच की आखिरी गेंद पर हरमनप्रीत कौर (23) का कैच सोफी एकल्सटन ने पकड़ा। इस तरह इंग्लैंड की टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला में वापसी करते हुए इसे रोमांचक बना दिया है। इंग्लैंड की ओर लॉरेन फाइलर ने दो विकेट लिये। लॉरेन बेल, इसी वॉन्ग और सोफी एकल्सटन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले शुक्रवार देर रात खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने सोफिया डंकली और डेनिएल वायट की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 137 रनों की साझेदारी की। 16वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने सोफिया डंकली (75) को अपनी ही गेंद पर कैच आउटकर भारत का पहली सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में अरुंधति रेड्डी ने पहले ऐलिस कैप्सी (दो) और डेनिएल वायट (66) को आउट कर भारत की मैच में वापसी कराई। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाजो पिच पर टिक नहीं दिया। इंग्लैंड की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 171 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजों की वापसी का आलम यह था कि इंग्लैंड ने 28 गेंदों में मात्र 34 रन जोड़कर अपने नौ विकेट गवांए। भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिये। श्री चरणी को दो विकेट मिले। राधा यादव ने एक बल्लेेबाज को आउट किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App