भूस्खलन का कारण अंधाधुंध निर्माण…
हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से भारी तबाही हुई है। लेकिन हमें यह चिंतन करने की जरूरत है कि भूस्खलन का कारण कहीं गलत तरीके या कुदरत की लक्ष्मण रेखा से बाहर जाकर किए जा रहे काम तो नहीं? पहाड़ी क्षेत्रों में सडक़ों का निर्माण करने के लिए जिन साधनों का प्रयोग किया जाता है, उससे पहाड़ों की नींव कमजोर पड़ जाती है, जो वाहनों की आवाजाही से दिन-प्रतिदिन और कमजोर हो जाती है और एक दिन भविष्य में ऐसा भी आ जाता है कि यह पहाड़ लोगों की जिंदगी के लिए खतरा भी बन सकते हैं।
राज्य और केंद्र सरकारों को ऐसे रास्तों और पहाड़ों का निरीक्षण करवाना चाहिए। जहां कहीं भी कोई कमी नजर आए, तो उस पहाड़ को खुद गिरा देना चाहिए ताकि भविष्य में वो जन-धन की हानि का कारण न बने। भूस्खलन को रोकने के लिए हमें अंधाधुंध निर्माण तुरंत रोकना होगा।
-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App