होटल मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले को लास्ट चांस, इस आधार पर होगी एडमिशन

ऑनलाइन एग्जाम और डिप्लोमा कोर्स में जमा दो मैरिट के आधार पर एडमिशन
स्टाफ रिपोर्टर – धर्मशाला
स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनजमेंट खनियारा धर्मशाला एसएचआईएम में दाखिले का अब प्रदेश सहित देश भर के छात्रों को अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत एनसीएचएम जेईई परीक्षा वाले उम्मीदवारों की धर्मशाला में काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके आधार पर काउंसिलिंग आयोजित कर छात्रों को दाखिला मिल पाएगा। इसके साथ ही आधा दर्जन विभिन्न होटल मैनजमेंट के कोर्स में ऑनलाइन एग्जाम से प्रवेश मिल पाएगा। जिसमें एनसीएचएमसीटी व जेएनयू की सीटों में दाखिला प्राप्त कर ज्वाइंट डिग्री छात्र प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही डिप्लोमा कोर्स में जमा दो की मैरिट के आधार पर दाखिले प्रदान किए जाएंगे। नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनसीएचएम जेईई) परीक्षा देने वाले छात्रों को दाखिले का बड़ा मौका प्रदान किया जा रहा है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक काउंसिलिंग के लिए पंजीकृरण नहीं करवाया है, वे संस्थान आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
इसके अलावा स्टेट इंस्टीच्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट खनियारा धर्मशाला में बची हुई सीटों में प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया है। दूसरे, बीएससी आतिथ्य एवं होटल प्रबंधन (एच एंड एचए) पाठ्यक्रम की शेष सीटों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षा जमा दो उत्तीर्ण कर चुके सभी इच्छुक छात्र इन सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पर्यटन विभाग के उप-निदेशक कांगड़ा एवं प्रिंसीपल एसएचआईएम धर्मशाला विनय धीमान ने कहा कि संस्थान को सीईओ वल्र्ड यूएसए 2025 की रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्तर पर होटल प्रबंधन शिक्षण में 11वां और भारत में प्रथमस्थान प्राप्त है। उन्होंने बताया कि होटल मैनजमेंट इंडस्ट्री के लिए राज्य होटल मैनजमेंट संस्थान में बेहतरीन एजुकेशन प्रैक्टिकल सहित करवाई जा रही है। इसमें दाखिले के लिए छात्र संस्थान में पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App