Monsoon : दो दिन बारिश का ऑरेंज अलर्ट

By: Jul 7th, 2025 12:08 am

नौ और 10 जुलाई के लिए यलो अलर्ट जारी, 11 जुलाई के बाद मिल जाएगी राहत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — शिमला

हिमाचल में मानसून के बीच आया भारी बारिश का रेड अलर्ट निकल गया है। यह रेड अलर्ट छह जुलाई के लिए था। अब सात और आठ जुलाई को ऑरेंज अलर्ट है, जबकि नौ और 10 जुलाई को यलो अलर्ट है। इसके बाद 11 जुलाई से मौसम साफ हो जाएगा। इसलिए अब भारी बरसात से पैदा होने वाला खतरा फिलहाल नहीं है। मौसम विभाग से दिए गए पूर्वानुमान के मुताबिक 11 जुलाई के बाद भारी बरसात से कुछ राहत मिलेगी। पिछले 24 घंटे के भीतर ऊना, मंडी और कांगड़ा जिलों के कुछ क्षेत्रों में बारिश ज्यादा हुई है।

हालांकि तापमान में कोई ज्यादा बदलाव नहीं आया है। पिछले 24 घंटे में लाहुल स्पीति के केलांग में सबसे कम 15.3 डिग्री सेल्सियस और कुकुमसेरी में सबसे ज्यादा 35.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून अभी साउथ ईस्ट और बंगाल की खाड़ी की तरफ को प्रोग्रेस कर रहा है, जबकि हिमाचल और पंजाब से डेढ़ किलोमीटर ऊपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इस कारण सात से 10 जुलाई तक कई क्षेत्रों में बारिश होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App