एनएच-707 पर डायनामाइट से ब्लास्ट कर उड़ाया जा रहा पहाड़

By: Jul 6th, 2025 12:59 am

हाईकोट के आदेशों की दिन-दहाड़े सरेआम उड़ रही धज्जियां, भारी बरसात में बढ़ा भूस्खलन का खतरा, प्रशासन बना मूकदर्शक
धीरज चोपड़ा-पांवटा साहिब
बरसात के मौसम में भारी भूस्खलन के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर पहाड़ को सरेआम डायनामाइट से ब्लास्ट कर उड़ाया जा रहा है। यहां न सिर्फ पहाड़ बल्कि उच्चतम न्यायालय के आदेशों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सैकड़ों किलो विस्फोटक एक साथ उड़ाया जा रहा है। दिन-दहाड़े हो रहे इस काम की स्थानीय प्रशासन सहित उच्च अधिकारियों को भी जानकारी है, मगर कार्रवाई नहीं हो रही है। सवाल यह उठ रहा है कि इतनी भारी मात्रा में खतरनाक विस्फोटक हिमाचल में कहां से पहुंच रहा है और किसकी शह पर पहाड़ों को विस्फोटों से उड़ाया जा रहा है। बता दें कि ब्लास्टिंग से जहां पानी के सोर्स खत्म हो रहे हैं तो वहीं पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है। बरसात के मौसम में ब्लास्टिंग से पहाड़ दरकने का भी खतरा रहता है। डायनामाइट ब्लास्टिंग होने से जहां स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सहित पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। वहीं, पर्यावरण प्रेमी सहित क्षेत्र के लोगों ने कंपनी द्वारा किए जा रहे डायनामाइट ब्लास्टिंग पर चिंता जताई है।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर फेस तीन का कार्य कर रही एचईएस इंफ्रा की सबलेट कंपनी रुदनव इंफ्रा कंपनी ने गंगटोली में रात को भारी अवैध ब्लास्टिंग की जा रही है। ब्लाटिंग से निकलने वाला मलबा सीधा नालों में फेंका जा रहा है। वहीं ब्लास्टिंग में भारी मात्रा में डायनामाइट का उपयोग कर कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की जा रही है और स्थानीय प्रशासन व राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण सहित पुलिस विभाग आंख मूंद कर तमाशा देख रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि नियमों को ताक पर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर ब्लास्टिंग के धमाके हो रहे हैं, जिसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दे रही है, लेकिन संबंधित विभाग को यह धमाके न तो सुनाई दे रहे हैं न ही दिखाई दे रहे हैं, जबकि लोग दहशत में जी रहे हैं। ब्लास्टिंग के धमाके से पहाड़ खोखले हो रहे हैं तो वहीं पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है। ब्लास्टिंग से गंगटोली में पानी का जलस्तर कम हो रहा है जिससे आने वाले समय में पानी के सोर्स बंद हो जाएंगे। -एचडीएम

एसडीएम के बोल

उधर, एसडीएम शिलाई जसपाल ने बताया कि अवैध डायनामाइट ब्लास्टिंग की सूचना उन्हें मिली है। संबंधित कंपनी पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App