अब लंबी यात्रा पर HRTC की बसों में यात्रा करना पड़ेगा सस्ता? सरकार करने जा रही है बड़ा बदलाव

कैशबैक स्कीम लाने की तैयारी, 14 को निदेशक मंडल की बैठक में होगा फैसला
शकील कुरैशी — शिमला
हिमाचल प्रदेश में लंबी दूरी की यात्रा पर एचआरटीसी यात्रियों को रियायत देने की सोच रही है। इस तरह की एक स्कीम बनाई जा रही है, जिससे यात्रियों की संख्या उनकी बसों में बढ़े। इसे कैशबैक स्कीम बताया जा रहा है जिस पर एचआरटीसी के निदेशक मंडल की बैठक में फैसला होगा। जिस तरह से सोशल ऐप गूगल-पे या फिर पेटीएम आदि में लोगों को कैश बैक दिया जाता है उसी तरह से लंबी दूरी की यात्रा में एचआरटीसी कुछ रियायत रखने वाली है। अभी इस योजना का प्रारूप साफ नहीं है, क्योंकि निदेशक मंडल की बैठक में ही इस पर चर्चा होनी है, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि अपने यात्रियों की संख्या को बढ़ाने के लिए एचआरटीसी कोई योजना ला सकती है।
14 जुलाई को होने वाली निदेशक मंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए रखा जाएगा। सभी सदस्यों की सहमति के बाद ही इसे लागू किया जाएगा। निगम के प्रबंध निदेशक डा निपुण जिंदल ने इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की। ग्रीन कार्ड, स्मॉर्ट कार्ड, सम्मान कार्ड जैसी योजनाओं के बाद अब कैश बैक की योजना निगम शुरू करने जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री करेंगे। इसमें एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहेंगे। वहीं निदेशक मंडल की बैठक में एचआरटीसी की डीजल बसों की खरीद को भी मंजूरी के लिए रखा जाएगा। टैम्पो ट्रैवलर की खरीद को महत्त्वपूर्ण निर्णय होगा, क्योंकि बस के इंजन व बॉडी को लेकर अभी मसला सुलझा नहीं था जिस पर इसी बैठक में फैसला लिया जाएगा। निदेशक मंडल की बैठक में 35 एजेंडा आइटम शामिल की गई हैं, जिन पर चर्चा होगी। (एचडीएम)
पंजीकृत ढाबों के लिए नई नीति तैयार
एचआरटीसी ने अपने साथ पंजीकृत ढाबों के लिए नई नीति तैयार की है। निदेशक मंडल की बैठक में इसे भी मंजूरी के लिए रखा जाएगा। नई नीति के तहत ढाबा संचालकों को यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं देनी होंगी और इनको सुनिश्चित करना होगा। आए दिन इन ढाबों को लेकर शिकायतें आती रहती हैं। पहली शिकायत पर पांच हजार व दूसरी पर दस हजार और तीसरी बार शिकायत मिलने पर 15 हजार का जुर्माना वसूल किया जाएगा। तीन बार शिकायत आने के बाद तीन साल के लिए उस ढाबे को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App