अवैध खनन पर एक जेसीबी-टिप्पर जब्त

जिला पुलिस नूरपुर ने चक्की खड्ड में स्टोन क्रशर पर की कड़ी कार्रवाई, दो आरोपी किए गिरफ्तार
कार्यालय संवाददाता- नूरपुर
जिला पुलिस नूरपुर द्वारा खनन पर लगभग अढ़ाई माह के लगे प्रतिबंध के दौरान अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी व एक टिप्पर को जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिससे खनन माफिया में हडक़ंप मच गया है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि रविवार को छह जुलाई 2025 को पुलिस थाना डमटाल के तहत अंतर्गत मुकाम सहायक चक्की खड्ड में एक स्टोन क्रशर में अवैध खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी व एक टिप्पर को जब्त किया गया है ।
इस बारे थाना डमटाल में धारा 303 (2) 3 (5) बीएनएस एंड-21 (1) माइन्स एंड मिनरल एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है , जिसमें आरोपी सुरेश कुमार निवासी गांव कुल्ड़ा गुल्लिया तहसील व जिला पठानकोट व अशोक निवासी नगंलभूर तहसील व जिला पठानकोट को गिरफ्तार किया गया है तथा इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। गौरतलब है कि जिला पुलिस नुरपूर द्वारा युवा आईपीएस अधिकारी एसपी नूरपुर के नेतृत्व में वर्ष 2025 में अवैध खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए छह जुलाई तक अवैध खनन माफिया के खिलाफ 11 मामले दर्ज किए जा चुके है और उपरोक्त मामलों मे 21 वाहन पुलिस द्वारा जब्त किए जा चुके हैं। इसके अलावा साल 2025 में छह जुलाई तक अवैध खनन अधिनियम के अधीन 419 चालान किए गए है। अवैध खनन में शामिल 86 वाहनों को जब्त किया जा चुका है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि जिला पुलिस नूरपुर का अवैध खनन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App