विदेश में नौकरी का मौका; सात को आएं बिलासपुर, यह रहेगी शारीरिक व शैक्षणिक योग्यता

By: Jul 4th, 2025 11:39 pm

इवान सिक्योरिटी फंक्शन शिमला लेगी कैंपस इंटरव्यू

भरे जाएंगे सिक्योरिटी गाड्र्स, कुक, हेल्थकेयर सहित अन्य पद

कार्यालय संवाददारता – बिलासपुर

विदेश में नौकरी करने के सपना संजोये युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। जो युवा विदेश में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए प्रदेश की नामी इवान सिक्योरिटी फंक्शन शिमला द्वारा बिलासपुर के बामटा में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। सात जुलाई को सुबह 10 बजे से यह कैंपस इंटरव्यू होंगे। कंपनी के कैंपस इंटरव्यू को पास करने के बाद पात्र युवाओं को विदेश में विभिन्न पदों पर नौकरी मिलेगी। जिसके चलते युवा कैंपस इंटरव्यू के लिए पहुंच सकते हैं।

प्रदेश की नामी इवान सिक्योरिटी फंक्शन शिमला द्वारा आयोजित किए जाने वाले कैंपस इंटरव्यू में पुरुष व महिला दोनों उम्मीदवार पात्र होंगे। बताया जा रहा है कि दुबई में सिक्योरिटी गार्ड के 30 पद, जापान के लिए होटल स्टाफ शेफ , कुक, बेटर, रूम सर्विस 30 पद, जापान के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट केयरटेकर एएनएम एजीएनएम, बीएससी नर्सिंग महिला के 60, इलेक्ट्रीशियन आईटीआई, पॉलीटेक्रीकल के सभी ट्रेड 150 पद भरे जाएंगे। कंपनी की सीनियर रिक्रुरूटमेंट ऑफिसर शशि भारद्वाज ने बताया इच्छुक अभ्यर्थी कंपनी द्वारा करवाए जा रहे कैंपस में भाग ले सकते हैं। अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ सुबह 10 बजे साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी पहुंचे। किसी भी प्रकार का भत्ता व अन्य देय नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए 240 रुपए आवेदन फीस तथा अपने सभी दस्तावेज की छाया प्रतियां साथ में लेकर आना अनिवार्य है। दो पासपोर्ट साइज फोटो जिसे भरने के बाद उम्मीदवार अपने साथ ले गए दस्तावेजों की प्रतियां साथ में लगाने के बाद ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।

यह रहेगी शारीरिक व शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक या उससे अधिक और आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। सिक्योरिटी गार्ड के लिए आवेदक की लंबाई पांच फुट सात इंच और वजन 60 किलोग्राम से अधिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदनकर्ता के शरीर पर किसी भी प्रकार का विजुअल टैटू नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 50000 से 130000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। आवेदकों को प्रशिक्षण के दौरान लगने वाली फीस का विभिन्न श्रेणियां के अनुसार फीस का भुगतान कंपनी को करना होगा। जिसकी जानकारी सिलेक्ट उम्मीदवार को मिलने वाले सिलेक्शन लेटर पर दी जाएगी। जानकारी के लिए कंपनी के दूरभाष नंबर 9418217918-8221862918 पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App