तीन साल बाद पीरन ठूंड बस सेवा शुरू

By: Jul 7th, 2025 12:02 am

स्थानीय लोगों ने बस शुरू होने पर बांटी मिठाई,लोगों ने मंत्री अनिरूद्ध सिंह का जताया आभार

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
बीते तीन वर्षों से बंद एचआरटीसी की सोलन-पीरन ठूंड बस सेवा रविवार को एक निजी बस आपरेटर पीयूष कोच ने आरंभ कर दी । बस के पीरन पहूंचने पर लोगों ने ग्रामीण विकास मंत्री अनिरूद्ध सिंह के नारे लगाकर सरकार का आभार व्यक्त किया । लोगों ने ड्राईवर और बस मालिक इंद्रजीत वर्मा का माला पहनाकर और लडडू बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया । इंद्रजीत ने बताया कि यह बस सेवा सोलन से सवा तीन बजे अपराहन और ठूंड से सुबह छह बजे चलेगी जोकि 9 बजे सोलन पहूंचेगी । कसुपंटी कांग्रेस मंडल के पूर्व अध्यक्ष एवं हिप्र सहकारी सभा के निदेशक अतर सिंह ठाकुर ने सोलन पीरन ठूंड बस सेवा निजी क्षेत्र में आरंभ करने के लिए कसुंपटी क्षेत्र के विधायक एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरूद्ध सिंह का आभार व्यक्त किया है । बीते 30 वर्ष से चलने वाली बस को एचआरटीसी सोलन ने इसे घाटे का रूट दिखाकर बंद कर दिया था ।

लोगों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए मंत्री ने इस रूट का परमिट निजी क्षेत्र में को दिया गया। इस क्षेत्र के लोग अपने निजी सामान लेने , नकदी फसलों को बेचने सोलन सब्जी मंडी जाते हैं परंतु इस बस के बंद होने से लोगों को बहुत परेशानी पेश आ रही थी। पूर्व प्रधान दयाराम वर्मा ने बताया कि बीते 30 वर्षो से चलने वाली इस बस सेवा को एचआरटीसी सोलन द्वारा बंद करना तर्कसंगत नहीं था । पूर्व प्रधान कमलेश ठाकुर, जबर सिंह ठाकुर, प्रीतम ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, विभिन्न स्वयं सहयता समूह की महिलाएं अनिता वर्मा, निर्मला ठाकुर, सुरेन्द्र सोडी, पूजा ठाकुर, शंकुतला वर्मा, किरण मेहता, रीना वर्मा, निशा वर्मा , विद्या ठाकुर, रंजना वर्मा, रीना मेहता, निशा, वीना सहित ने बस सेवा पुन: आरंभ करने के लिए मंत्री अनिरूद्ध सिंह का धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App