पेंशनरों को केंद्र की तर्ज पर मिलें वित्तीय लाभ

By: Jul 7th, 2025 12:11 am

विद्युत पेंशनर्ज कल्याण संघ सोलन की बैठक में पेंशनरों ने उठाई मांग, बीमा योजनाओं की बांटी जानकारी

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत पेंशनर्ज कल्याण संघ सोलन की बैठक एक निजी होटल में आयोजित हुई, जिसमें राज्य एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी और पेंशनर शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता पीएल गुप्ता ने की। उन्होंने महासचिव केंद्रीय कार्यकारिणी ने संबोधित करते हुए कहा की प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बोर्ड की मजबूती के लिए गठित कैबनेट सब-कमेटियों की सिफारिशों के अनुसार बिजली बोर्ड को केंद्रीय वेतनमानों से सीधा जोडऩा लगभग तय है। लेकिन वेतनमानों के साथ मिलने वाले भत्ते भी केंद्र की तर्ज पर ही मिलने चाहिए।

उन्होंने कहा कि उनमें किसी भी प्रकार से भिन्नता नहीं होनी चाहिए यह सुनिश्चित किया जाए। जिलाध्यक्ष इंजीनियर दिनेश गुप्ता ने सभी उपस्थित सदस्यों का बैठक में पधारने के लिए धन्यवाद किया। जिला कार्यकारिणी ने एक नई परिपाटी चलाई है, जिसमें हर महीने पेंशनर्ज सदस्यों के जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए केक काटकर मनाया जाता है। इस कड़ी में इंजीनियार एसडी रत्न, एमके शर्मा, देवेंद्र शांडिल और तीर्थ राम के जन्मदिन पर केक काटा गया। इस बैठक को टाटा एआईए ने जीवन-बीमा से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारियां दीं और बताया कि टाटा एआईए किस प्रकार वरिष्ट नागरिकों को 85 वर्ष की आयु तक बीमा से संबंधित विभिन्न योजनाएं प्रदान करता है। इसके अलावा अन्य बचत की योजनाएं भी यह कंपनी वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान करती है, जो कोई अन्य कंपनी नहीं करती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App