पुलिस कर्मियों को ई-चालान की ट्रेनिंग, टीटीआर पुलिस मुख्यालय में दो दिवसीय कार्यशला में दिया ज्ञान

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला
ट्रैफिक टूरिस्ट एवं रेलवे पुलिस मुख्यालय में ई-चालान और ई-डार (एकीकृत सडक़ दुर्घटना डाटाबेस और ई-विस्तृत दुर्घटना रिपोर्ट) पर दो दिवसीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण विशेष रूप से एनजीओ ग्रेड वन और टू के लिए डिजाइन किया गया था, ताकि डिजिटल सडक़ दुर्घटना डाटा और ई-चालान तंत्र को संभालने में उनकी समझ और परिचालन कौशल को बढ़ाया जा सके। यह कार्यक्रम ट्रैफिक टूरिस्ट एवं रेलवे पुलिस के डीआईजी गुरदेव शर्मा के निर्देशों के तहत आयोजित किया गया था। एआईजी टीटीआर विनोद कुमार ने बताया कि इस महत्त्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों/इकाइयों से 27 पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।
प्रतिभागियों में छह एएसआईएस, 12 हैड कांस्टेबल और नौ कांस्टेबल शामिल थे। उन्होंने बताया कि फील्ड अधिकारियों को आईआरएडी और ई-डीएआर प्लेटफॉर्म के कामकाज से परिचित करवाया गया, सडक़ दुर्घटना के मामलों की डाटा प्रविष्टि और रिपोर्टिंग को डिजिटल रूप से सुव्यवस्थित किया गया, ई-चालान प्रणाली की प्रभावशीलता को बढ़ाया गया, दुर्घटना के आंकड़ों के साथ इसका एकीकरण किया गया, यातायात प्रवर्तन व दुर्घटना से संबंधित डाटा का सटीक, समय पर और पारदर्शी संचालन सुनिश्चित किया गया। एआईजी टीटीआर विनोद कुमार ने बताया कि यह पहल भारत सरकार के सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) के उद्देश्यों के अनुरूप सडक़ सुरक्षा प्रबंधन में पारदर्शिता, डिजिटलीकरण और दक्षता को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस की बड़ी रणनीति का हिस्सा है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App