आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के चयन पर उठाए सवाल, ये रहा मामला

निजी संवाददाता – बड़सर
बाल विकास परियोजना कार्यालय बिझड़ी में दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 16 आंगनबाड़ी सहायिका साक्षात्कार के बाद चुने गए। साक्षात्कार के अगले दिन कुछ महिलाएं एसडीएम ऑफिस में शिकायत पत्र लेकर पहुंची कि अभ्यर्थियों के चयन में धांधली की गई है। महिलाओं का कहना है कि साक्षात्कार के पिछले दिन ही व्हाट्सएप गु्रप के जरिए कुछ अभ्यर्थियों को चुने जाने की बधाई मिलनी शुरू हो गई थी।
ऐसे में महिलाओं ने सवाल उठाया है कि जब अ यर्थियों का चुनाव पहले ही कर लिया गया था, तो साक्षात्कार के लिए हमें क्यों बुलाया गया। हालांकि शिकायत पत्र लेकर कार्यालय पहुंची महिलाओं को एसडीएम मौके पर नहीं मिले। एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम का कहना है कि अ यर्थियों का चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है। जहां तक पिछले दिन अ यर्थियों को मिलने वाली बधाई की बात है, उसके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते। हमने इंटरव्यू के बाद शाम पांच बजे रिजल्ट घोषित किया है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App