राजेंद्र पाल बने जिला कबड्डी एसोसिएशन के प्रधान

ओम प्रकाश वशिष्ठ व कुबेर ठाकुर कोषाध्यक्ष नियुक्त
कार्यालय संवाददाता – बिलासपुर
जिला बिलासपुर में राजेंद्र पाल ठाकुर को जिला कबड्डी एसोसिएशन का जिला प्रधान नियुक्त किया गया है। इसके अलावा ओम प्रकाश वशिष्ठ को महासचिव व कुबेर ठाकुर को कोषाध्यक्ष होंगे। देशराज ठाकुर को चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रविवार को सर्किट हाऊस बिलासपुर में पर्यवेक्षक खेल विभाग मनोज ठाकुर की अध्यक्षता में जिला कबड्डी एसोसिएशन के चुनाव को लेकर प्रक्रिया अपनाई गई। वहीं, डीआर रणौत ने इस चुनाव की अध्यक्षता की। कबड्डी खेल को और बढ़ावा देने के साथ ही अन्य कई मसलों को लेकर चर्चा हुई।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल ठाकुर ने कहा कि कबड्डी के खेल को जिला में और बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के कई कबड्डी खिलाड़ी राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा चुके हैं। उन्होंने सभी का जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपने पर आभार जताया है। पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने कबड्डी खेल के गिरते स्तर को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जिला के साथ ही प्रदेश में भी कबड्डी खेल को बढ़ावा दिया जाएगा। कबड्डी खिलाड़ी कड़ी मेहनत करें। इस दौरान नंदलाल ठाकुर, कोच रतन ठाकुर, सोभा राम ठाकुर, राजेंद्र, सुभाष, कुलवंत ढटवालिया, विकास, मदन, सुरेश कुमार, मीनाक्षी, सपना, प्रेम वशिष्ठ, राजीव शर्मा, सतीश बबली, राजीव, लेखराम, राजेंद्र, रतन शर्मा, जगदीश, चमन, आशीष ठाकुर, सुनील, श्याम, शशि अकादमी, सुभाष अकादमी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App