आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचा राशन, CM ने इन दो मंत्रियों को सौंपा निगरानी का काम

प्रदेश सरकार ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ विक्रमादित्य सिंह को सौंपा निगरानी का काम
चीफ रिपोर्टर — शिमला
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारी बारिश के कारण जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है, लेकिन वहां स्थिति सामान्य हो रही है। श्री सुक्खू ने शनिवार को कहा कि प्रदेश सरकार उन सभी प्रभावितों को मकान किराये के रूप में पांच हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान कर रही है, जिनके घर आपदा में क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने सराज क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि जिनके मकान सुरक्षित हैं, वे अतिरिक्त कमरों को प्रभावित परिवारों को किराये पर देने के लिए आगे आएं, ताकि प्रभावित लोगों को आश्रय मिल सके।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वह एक बार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है और शनिवार से प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं और वह स्वयं भी जिला प्रशासन से संपर्क में हैं और प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर निरंतर फीडबैक ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों तक खच्चरों के माध्यम से भी खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है और कुछ मार्ग बहाल कर दिए गए हैं, जिससे राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी आई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम विभाग ने रविवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और प्रदेश सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शुक्रवार से प्रभावित क्षेत्रों में हैं, जबकि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह शनिवार से इन क्षेत्रों का दौरा कर राहत एवं पुनर्वास कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। इसी बीच मंडी जिला में अब तक 1738 राशन किट प्रभावितों को बांटे गए हैं।
मंडी जिला को भेजी 1738 राशन किट
आपदा राहत दलों ने थुनाग-जंजैहली पहुंचाई खाद्य सामग्री
सरकार कर रही हरसंभव मदद
शिमला। मंडी में आपदा प्रभावितों की मदद के लिए सरकार हरसंभव मदद कर रही है। मंत्री खुद प्रभावित क्षेत्रों का दौरान कर लोगों का हाल जान रहे है। मंडी जिला में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं सहित राशन व खाद्य सामग्री की आपूर्ति का कार्य लगातार जारी है। जिला में अभी तक 1738 राशन किट का वितरण किया जा चुका है। आपदा राहत दलों को शनिवार को थुनाग व जंजैहली तक राशन पहुंचाने में सफलता मिली है। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री पहुंचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। सडक़ संपर्क सीमित होने के कारण हवाई मार्ग के अलावा पैदल व खच्चरों के माध्यम से राशन पहुंचाया जा रहा है। आपदा से प्रभावित थुनाग के लिए 197 राशन किट भेजी गई हैं। ग्राम पंचायत थुनाग के लिए 157, झुंडी के लिए 46, सरन के लिए 16, पखरैर के लिए 34, लेहथाच के लिए दस राशन किट शामिल हैं। जंजैहली के लिए 269 राशन किट उपमंडलाधिकारी नागरिक के कार्यालय तक पहुंचा दी गई हैं। बगस्याड में एक हजार राशन किट पहुंचाई जा चुकी हैं। 180 राशन किट बगस्याड के राहत शिविर के लिए, खनुगी के लिए 60, फनैर के लिए 15 राशन किट भेजी गई हैं। सुराह के 70 राशन किट खच्चरों व पोर्टर के माध्यम से भेजी गई हैं। शंकरदेहरा के लिए 13 राशन किट भेजी गई हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिला के अन्य प्रभावित क्षेत्रों में धर्मपुर के लिए 50 राशन किट, गोहर के बाड़ा के लिए 50, स्यांज के लिए 50 तथा जोगिंद्रनगर के चौंतड़ा के लिए नौ राशन किट भेजी गई हैं। इसके अतिरिक्त रसोई गैस सिलेंडर, डीजल व तिरपाल इत्यादि अन्य आवश्यक वस्तुएं भी भेजी जा रही हैं। फौरी राहत के रूप में मंडी जिला के प्रभावित क्षेत्रों के लिए 19.35 लाख जारी किए हैं। थुनाग के लिए 6.50 लाख, गोहर के लिए सात लाख, धर्मपुर के लिए तीन लाख, करसोग को 2.50 लाख, बाली चौकी के लिए 20 हजार, सुंदरनगर के लिए दस हजार रुपए और सरकाघाट के लिए पांच हजार रुपए की धनराशि जारी की गई है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App