ESIC में सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती, ऐसे होगा चयन

By: Jul 3rd, 2025 10:10 pm

नई दिल्ली। कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम (ईएसआईसी) ने 137 सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करें। ईएसआईसी की ओर से पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए 15 और 16 जुलाई 2025 को वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। शैक्षिक योग्यता की बात करें, तो ब्रॉड स्पेशलिस्ट में सीनियर रेजिडेंट पड़ोसी के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस और संबंधित विशेषज्ञता में पीजी डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। सुपर स्पेशलिस्ट में सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस और संबंधित सुपर स्पेशियलिटी में पीजी डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।

इंटरव्यू के लिए आने वाले उम्मीदवारों को कोई यात्रा भत्ता (ट्रेवल अलाउंस) और मंहगाई भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए सभी उम्मीदवारों को अपने साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट की ओरिजिनल कॉपी लेकर जाना होगा। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल नहीं होगी, उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, वॉक-इन-इंटरव्यू की तारीख के समय इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App