पांवटा में धूमधाम से मनाया धर्मगुरु दलाईलामा का जन्मदिन

By: Jul 7th, 2025 12:09 am

90वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर तिब्बती कालोनी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन, विधायक सुखराम चौधरी ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के 90वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर तिब्बती कालोनी भूपपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मठ में तिब्बत समुदाय के लोगों ने धर्मगुरु दलाईलामा की लंबी आयु के लिए पूजा अर्चना की। रविवार को पांवटा तिब्बती कालोनी में धर्मगुरु दलाईलामा का 90वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में मदन लाल खुराना ने शिरकत की।

तिब्बती समुदाय के लोगों ने केक काटकर धर्मगुरु दलाईलामा का जन्मदिन मनाया। दो जुलाई-2025 को परम पावन दलाईलामा ने तिब्बत की जनता और दुनिया भर के समर्पित अनुयायियों की उत्कृष्ट आकांक्षाओं के अनुसार दलाईलामा की संस्था को जारी रखने की उदारतापूर्वक घोषणा की। यह घोषणा तिब्बत और तिब्बती लोगों की धार्मिक, सांस्कृतिक, भाषाई और राष्ट्रीय पहचान की अखंडता के लिए स्पष्ट आश्वासन। तिब्बत और निर्वासित दोनों तरह के सभी तिब्बती लोगों और दुनिया भर में तिब्बती समर्थकों की ओर से हम इस अपार आशीर्वाद के लिए परम पावन के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। 15वें धार्मिक सम्मेलन ने अपने विशेष प्रस्ताव में परम पावन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। अवतार के मामलों में चीनी सरकार के दुर्भावनापूर्ण हस्तक्षेप को अस्वीकार कर दिया और इस तरह के हस्तक्षेप को अस्वीकार्य घोषित करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। इस वर्ष के 90वें जन्मदिन समारोह से शुरू होकर दुनिया भर में करुणा का वर्ष मनाने की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य परम पावन की दयालुता का सम्मान करना और उनके दृष्टिकोण को फैलाना है। हम सभी तिब्बती लोगों और तिब्बत के मित्रों, व्यक्तियों और संगठनों से आग्रह करते हैं कि वह अपने समुदायों में पड़ोसियों, मित्रों और केंद्रीय संघों से शुरू करके पूरे देश में केंद्रीय तिब्बती प्रशासन और विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लें और स्वतंत्र रूप से प्रयास करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App