समस्याओं का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता

By: Jul 6th, 2025 12:59 am

शिक्षा मंत्री ने रतनाड़ी में लोगों की सुनी समस्याएं, सामुदायिक भवन निर्माण को पहली किस्त की घोषणा
स्टाफ रिपोर्टर-रोहड़ू
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शनिवार को कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत उबादेश क्षेत्र के दौरे पर थे। उन्होंने ग्राम पंचायत रतनाड़ी में स्थानीय पंचायत के निवासियों एवं साथ लगती पंचायतों कलबोग, बागी, क्यारवी एवं कुल्टी से आए हुए निवासियों एवं विभिन्न महिला मंडलों से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्यायों का त्वरित निदान किया। रोहित ठाकुर ने बताया कि उबादेश क्षेत्र से उनका एक घनिष्ठ और पारिवारिक संबंध है एवं यह क्षेत्र स्वर्गीय ठाकुर राम लाल के समय से ही कांग्रेस पार्टी का एक मजबूत स्तंभ रहा है इसलिए क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने रत्नाड़ी में सामुदायिक भवन के निर्माण हेतू प्रथम चरण में पांच लाख रूपए देने की भी घोषणा की। शिक्षा मंत्री ने स्कूली छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति पर उनके उत्साहवर्धन हेतू 15 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जुब्बल नावर कोटखाई कांग्रेस मंडल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, बीडीसी सदस्य हरिदत्त, स्थानीय प्रधान कुसुम लता, उपप्रधान प्रीतम नेगी, निदेशक कृषि ग्रामीण बैंक देविंदर नेगी, अध्यक्ष युवा कांग्रेस जुब्बल दीपक कालटा व कोटखाई अतुल चौहान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लायक राम ओसटा, प्रताप चौहान के अतिरिक्त उपमंडलाधिकारी कोटखाई मोहन शर्मा डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ सहित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App