पांवटा में खेल प्रतिभाएं मैदान के अभाव में तोड़ रही दम

सालों से नगर परिषद के एकमात्र खेल मैदान की हालत खराब; वाहन चालकों ने बना दी पार्किंग, गड्ढों में जलभराव
कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में खेल प्रतिभाएं खेल मैदान के अभाव में दम तोड़ रही हैं। यह हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि पांवटा में एकमात्र बना नगर परिषद का खेल मैदान बड़े सालों से पार्किंग स्थल बना हुआ है। साथ ही बरसात में जहां यह मैदान पानी से लबालब हो जाता है तो वहीं वाहनों की पार्किंग से इसकी हालत और भी खराब हो जाती है। ऐसे में पांवटा में एकमात्र खेल मैदान की हालत खराब होने से खिलाड़ी कहां खेलें यह स्थित बरकरार है। जिसको लेकर खिलाडिय़ों द्वारा प्रशासन व सरकार से पांवटा में और खेल मैदान बनाने की मांग कई बार की है, परंतु खेल मैदान न होने से खिलाडिय़ों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं खेल प्रेमी मधुकर डोगरी, गुरविंदर सिंह टोली, अश्वनी राय आदि ने कहा कि पांवटा में एक ही मैदान है जिसकी हालत बरसातों में बहुत खराब हो जाती है। साथ ही इस मैदान में हर दिन सैकड़ों वाहन यहां आकर खड़े हो जाते हैं जिसके बाद इस मैदान की हालत ओर खराब हो जाती है तथा खिलाडिय़ों को खेलने के लिए कोई भी जगह नहीं मिलती। मधुकर डोगरी ने कहा कि इस मैदान को अच्छा बनाने के लिए उन्होंने कई बार नगर परिषद की बैठक में कहा है। गुरविंद्र सिंह टोली ने कहा कि इस मैदान में वाहनों का खड़ा होना बंद होना चाहिए।
साथ ही बरसात के महीने में इस मैदान के गेट बंद कर देने चाहिए, ताकि मैदान में घास लग सके। बता दें कि पांवटा साहिब उपमंडल के हरिपुर टोहाना में प्रस्तावित क्रिकेट स्टेडियम बनाने का खाका तैयार किया जा रहा था। इसके लिए सिरमौर क्रिकेट संघ हरिपुर टोहाना में 75 बीघा सात बिस्वा सरकारी भूमि एचपीसीए के नाम हस्तांतरित करने की औपचारिकताओं को पूरा करने में जुट गया था। इस मैदान की फाइल को मंजूरी के लिए प्रदेश सरकार को भेज दिया गया था तथा एचपीसीए के माध्यम से बीसीसीआई क्रिकेट स्टेडियम के लिए बजट प्रदान किया जाना था। इस योजना के सिरे चढऩे पर पांवटा को एक खेल मैदान व प्रदेश को एक ओर बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियम मिल सकता था। इससे जहां खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलनी थी। उधर इस बारे में इस वार्ड के पार्षद डा. रोहताश नांगिया ने कहा कि इस मैदान के सौंदर्यकरण के मुद्दे को कई बार उठाया है। उन्होंने कहा कि वह आने वाली बैठक में भी इस मैदान के बारे में चर्चा करेंगे। वहीं नगर परिषद की चेयरमैन निर्मल कौर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह बरसात के बाद इस मैदान का सौंदर्यकरण करेंगे। साथ ही इस मैदान में वाहन न खड़े हों इसके लिए भी मैदान का गेट बंद करने के निर्देश दिए जाएंगे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App