अरिहंत स्कूल नाहन में समर कैंप 15 जुलाई से

By: Jul 7th, 2025 12:06 am

जुलाई में अवकाश के दौरान छात्रों को नई गतिविधियों से जुडऩे का मिलेगा सुनहरा अवसर, 30 तक चलेगा कैंप

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में उन छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है जो जुलाई के अवकाश के दौरान कुछ नई गतिविधियों से जुडऩा चाहते हैं। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में 15 जुलाई से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह समर कैंप 30 जुलाई तक चलेगा। इस कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ कलात्मक एवं व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है। कैंप में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को रचनात्मक अभिव्यक्ति के अवसर प्राप्त होंगे जो उनके शैक्षणिक, सांस्कृतिक, शारीरिक तथा सामाजिक विकास में भी सहायक सिद्ध होंगे। इस शिविर में आठ से 16 वर्ष की आयु वर्ग के किसी भी विद्यालय के छात्र-छात्राएं अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

इस वर्ष के समर कैंप ग्रीष्मकालीन शिविर की गतिविधियों को चार भागों में विभाजित किया गया है। पहले वर्ग में क्रीड़ा गतिविधियों को रखा गया है, जिसके अंतर्गत प्रतिभागी क्रिकेट, फुटबॉल, स्केटिंग, कबड्डी, बैडमिंटन तथा शूटिंग का आनंद ले पाएंगे। साथ ही उन्हें इन खेलों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। दूसरे वर्ग में आर्ट एवं क्राफ्ट के अंतर्गत बच्चे वाल पेंटिंग तथा ज्वेलरी जैसे आर्ट तथा क्राफ्ट सीखने का आनंद ले पाएंगे। तीसरे वर्ग में नृत्य एवं संगीत रखा गया है। इस वर्ग के प्रतिभागी विभिन्न वाद्य यंत्र एवं अन्य संगीत की बारीकियों को सीखने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा चौथा वर्ग में सिनेमा निर्माण 3डी, स्टील फोटोग्राफी, जूडो तथा कथक नृत्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस वर्ग के प्रतिभागियों को विशेष प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। समर कैंप के सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। कैंप के दौरान विभिन्न आनंददायक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के प्रशासनिक अधिकारी डा. संजीव अत्री ने बताया कि प्रशिक्षण हेतु विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। दूरदराज के प्रतिभागी हेतु होस्टल में भोजन व ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता हेतु आवेदन ऑनलाइन तथा विद्यालय के गुन्नूघाट स्थित कार्यालय पर उपलब्ध हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App