अध्यापकों को जल्द मिले सैलरी, अध्यक्ष अमनदीप बोले, कर्मचारियों को वेतन जारी नहीं किया तो करेंगे संघर्ष

होशियारपुर में अध्यक्ष अमनदीप बोले, कर्मचारियों को वेतन जारी नहीं किया तो करेंगे संघर्ष
निजी संवाददाता-होशियारपुर
सरकारी अध्यापक संघ जीटीयू पंजाब जिला इकाई होशियारपुर के अध्यक्ष अमनदीप शर्मा और जिला महासचिव जसवीर तलवाड़ा ने जारी बयान में कहा कि एक तरफ सरकार शिक्षा क्रांति की बात करते नहीं थकती वहीं दूसरी तरफ होशियारपुर जिले के अध्यापकों को अभी तक जून माह का वेतन नहीं मिला है। जबकि उनके बिल जमा हो चुके हैं। नेताओं ने कहा कि जहां सरकारों का प्राथमिक कर्तव्य है कि वे अपने नागरिकों को अच्छा जीवन जीने दें वहीं अध्यापकों को वेतन न मिलना गंभीर मुद्दा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब विभाग द्वारा कोई भी मेल तुरंत मांगी जाती है तो अध्यापक प्राथमिकता के आधार पर मेल भेज देते हैं। लेकिन जब पहली तारीख को वेतन नहीं मिलता तो अध्यापक निराश हो जाते हैं। कर्मचारी वर्ग को हर महीने विभिन्न प्रकार के लोन की किश्तें, बच्चों की फीस, घरेलू खर्च आदि के लिए आर्थिक जरूरतें होती हैं वेतन में देरी के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
नेताओं ने सरकार के खजाने के दुष्प्रचार पर भी कटाक्ष किया और कहा कि कर्मचारियों को वेतन न मिलना सरकार के खजाने की वास्तविक स्थिति को बयां करता है। संघ मांग करता है कि सरकार शिक्षकों का वेतन तुरंत जारी करे। संघ ने चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो संगठन तुरंत बैठक कर आंदोलन करने को मजबूर होगा जिसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। इस मौके पर अन्यों के अलावा अध्यापक नेता सुनील कुमार, प्रितपाल सिंह चौटाला, लेक्चरर अमर सिंह, लेक्चरर उपिंदर सिंह, शाम सुंदर कपूर, कमलदीप सिंह, अनुपम रतन, हेड मास्टर संदीप बड़े सरों, हेडमास्टर नसीब सिंह, अशोक कुमार, नरेश कुमार मिढ़ा, चमन लाल, अमरजीत सिंह, वरिंदर निमाणा, सतीश कुमार, परमजीत सिंह, सुशील कुमार अवतार सिंह इस अवसर पर लेक्चरर नरेश गढ़शंकर सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App