6000mAh बैटरी के साथ Tecno ने भारत में लांच किए दो नए स्मार्टफोन

नई दिल्ली। Tecno ने भारतीय बाजार में अपनी नई Tecno POVA 7 स्मार्टफोन सीरीज लांच कर दी है, जिसमें Tecno POVA 7, Tecno POVA 7 Pro शामिल हैं। मिड प्रिमियम सेगमेंट में आने वाले ये दोनों फोन AI फीचर्स के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे। भारत में नए डिजिटल यूजर्स और क्रिएटर्स के लिए इन फोन में काफी कुछ शामिल किया गया है।
फोन की कीमत की बात करें तो Tecno POVA 7 के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। यह फोन मैजिक सिल्वर, ओएसिस ग्रीन और गीक ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। वहीं POVA 7 Pro के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है। यह फोन डायनामिक ग्रे, निऑन सियान और गीक ब्लैक कलर में आता है। ये दोनों स्मार्टफोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।
फोन के फीचर्स की बात करें तो Tecno POVA 7 Pro में 6.78 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि अल्ट्रा स्मूथ 144Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। वहीं POVA 7 में 6.78 इंच की FHD+ LTPS IPS डिस्प्ले दी गई है जो कि अल्ट्रा स्मूथ 144Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। इन दोनों स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है, जबकि POVA 7 Pro 30W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो POVA 7 Pro के रियर में 64MP का सोनी IMX682 प्राइमरी कैमरा और 8MP का दूसरा कैमरा दिया गया है जो कि व्लॉग मोड और ड्यूल वीडियो फंक्शनैलिटी का सपोर्ट करता है जो कि क्रिएटर्स के लिए बेस्ट है। जबकि POVA 7 में 50MP AI कैमरा दिया गया है।
Tecno के दोनों स्मार्टफोन में बिल्ट इन एआई एसिस्टेंट एला है जो कि अब ज्यादा इंटेलीजेंट है और कई भारतीय भाषाओं का सपोर्ट करता है। मैसेज लिखने से लेकर कंटेंट ट्रांसलेशन तक एला देश भर के यूजर्स को डेली एसिस्टेंस प्रदान करता है। इसके अलावा टेक्नो इंटेलिजेंट सिग्नल हब भी है, जो 4×4 MIMO, VoWiFi ड्यूल पास जैसे एडवांस फीचर्स के साथ कनेक्टिविटी को मजबूत करता है जो कि मोबाइल सिग्नल के बिना भी डिवाइस से डिवाइस पर कॉल करने की सुविधा देता है जो कि खराब या बिना कवरेज वाले क्षेत्रों में बेहतर विकल्प है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App