ज्वालामुखी का मुख्य मंदिर मार्ग का द्वार बना दलदल

भारी बारिश के चलते पहाड़ी से बह कर आई मिट्टी यात्रियों-स्थानीय लोगों के लिए बनी दिक्कत
शैलेष शर्मा – ज्वालामुखी
ज्वालामुखी मंदिर के मुख्य मंदिर मार्ग के द्वार पर भारी वर्षा के चलते पहाड़ी से मिट्टी बह कर आ जाने की वजह से दलदल का माहौल तैयार हो गया, जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। ज्वालामुखी और आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है स लोग भय के साए में जीने को मजबूर हैं, क्योंकि शहर के सभी नालों में पानी बहुत तेज गति से आ रहा है और आसपास के क्षेत्र में तबाही मचा रहा है। लोग भयभीत हो गए हैं, इससे पहले भी हर साल बरसात के दिनों में नालों का पानी तबाही मचाता रहा है। प्रशासन ने इस और कोई खास ध्यान नहीं दिया है, जिससे लोग चिंतित हो गए हैं।
ज्वालामुखी शहर के निवासी रामस्वरूप शास्त्री ने कहा कि उनके घर के नजदीक नाला बहता है, वहां पर हमेशा खतरा बना रहता है उनके घर के नजदीक एक पुल बहुत पुराना हो चुका है, परंतु इसका निर्माण नहीं किया जा रहा है जबकि जिलाधीश कांगड़ा विधायक निधि और सांसद निधि से पैसा नगर परिषद के पास पुल निर्माण के लिए जमा हो चुका है कई बार टेंडर भी हुए हैं, परंतु काम नहीं हो रहा है जिससे लोगों को भारी नाराजगी हो रही है। ज्वालामुखी शहर में कई जगह सीवरेज के लीकेज होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। भारी बरसात के चलते पहाड़ की मिट्टी शहर में बह कर आ रही है और नालियों को ब्लॉक कर रही है। सीवरेज के कई चेंबर ब्लॉक हो चुके हैं, जिससे शहर वासियों और बाहर से आने वाले यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है। अकसर भारी बारिश हो जाने की वजह से पहाड़ से आने वाली मिट्टी मुख्य मंदिर मार्ग के बाहर गेट पर इक_ी हो जाती है और वहां पर लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है। एचडीएम
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App