खड्ड ने बदला रास्ता, पोल्ट्री फार्म पानी-पानी

दस हजार चूजे और चालीस हजार मछलियां मरीं, बीस लाख रुपए का नुकसान, बरसात ने बरपाया कहर
अजय ठाकुर-गगरेट
गगरेट क्षेत्र में हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी। बडोह गांव में खड्ड टूटने से पानी रिहायशी इलाकों की तरफ बढ़ गया और एक पोल्ट्री फार्म को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते फार्म में पानी भर गया और फार्म मालिक को करीब 20 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। तेज बहाव के कारण पोल्ट्री फार्म में रखे करीब 10 हजार चूजे पानी में बह गए। इसके अलावा फार्म के साथ बने मत्स्य तालाब में पाली गईं लगभग 40 हजार मछलियां भी तेज बहाव में बहकर खत्म हो गईं। फार्म मालिक गब्बर सिंह निवासी ग्रीन एवैन्यू ऊना ने बताया कि पानी इतनी तेजी से आया कि उन्हें कोई सामान भी सुरक्षित करने का मौका नहीं मिला। स्थिति की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खड्ड का उफनता पानी पोल्ट्री फार्म के साथ खड़ी कार के ऊपर से बहता नजर आया। कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
गब्बर सिंह ने बताया कि उसने पोल्ट्री फार्म में अभी 10 दिन पहले ही 10 हजार चूजें डाले थे। वहीं मत्स्य तालाब में पिछले वर्ष व इस वर्ष कुछ दिन पहले ही मछली का बीज डाला था। पिछले वर्ष डाली मछली तैयार हो चुकी थी, जिसे जल्द मार्किट में भेजना था। लेकिन बरसात ने उसकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। फार्म मालिक गब्बर सिंह ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है और क्षेत्र में स्थायी समाधान के लिए मजबूत सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि बडोह खडड में शमशान घाट तक चैनालाईजेशन किया गया है, इसके आगे खडड को चैनालाईजेशन नहीं किया गया है। जिसके चलते आज हुई बारिश से तीन जगह से पानी टूट गया है और पोल्ट्री फार्म व मत्स्य फार्म को नुकसान पहुंचाया है। -एचडीएम
घरों में घुसा पानी
मुबारिकपुर। विधानसभा क्षेत्र गगरेट के गांव ऊप्पर भंजाल वार्ड-1 सुनकली सडक़ किनारे बने घरों में सही जल निकासी न होने के कारण बारिश का पानी घरों में भर गया। गांव निवासी जीत कुमार, मुकेश कुमार, कर्म चंद, बिटू मिस्त्री ने बताया कि अभी-हाल में ही सडक़ का कार्य हुआ है। सडक़ बनाने वालों ने साइट पर बनी हुई नाली को बंद कर दिया है। जिसके कारण पानी की सही निकासी न होने के कारण बरसात का पानी घरों में ही घुस गया और हमारा काफी नुकसान हुआ है। जीत कुमार का कहना है कि मेरा कच्चे मकान में दो फुट पानी घुसकर दीवानों को खराब कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के बारे कई बार पंचायत और प्रशासन को बता चुके हैं। परंतु कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App