प्रदेश में जुलाई माह में 92 फीसदी अधिक बारिश, इन जिलों में आंकड़ा 100 एमएम पार

मंडी जिला में सबसे ज्यादा बरस रहे मेघ
कार्यालय संवाददाता-पालमपुर
प्रदेश में जुलाई माह का आगाज भारी बारिश के साथ हुआ है। महीने के पहले पांच दिनों में ही प्रदेश में बारिश का आंकड़ा सामान्य से 92 फीसदी पार पहुंच गया है। पांच जिलों में बारिश का ग्राफ 100 एमएम से अधिक हो चुका है, जबकि लाहुल-स्पीति बारिश को तरस रहा है। जुलाई माह में अब तक सबसे अधिक 178.7 एमएम बारिश जिला मंडी में दर्ज की गई है, जोकि सामान्य 40.2 एमएम से 345 प्रतिशत ज्यादा है। जिला मंडी में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। जिला ऊना में बारिश का ग्राफ 119.1 एमएम तक जा पहुंचा है, जो कि औसत 42.9 एमएम से 178 फीसदी अधिक है। जिला सिरमौर में अब तक 107.8 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है और यह आंकड़ा सामान्य 52.5 एमएम से 105 प्रतिशत अधिक है।
जिला कांगड़ा में 101.1 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो औसत 60.5 एमएम की तुलना में 67 फीसदी अधिक है। जिला शिमला में भी बारिश का ग्राफ 100 एमएम को पार कर 100.2 मिमी तक जा पहुंचा है, जो कि औसत 25.2 एमएम से 298 फीसदी ज्यादा है। जिला हमीरपुर में अब तक 82.9 एमएम बारिश हुई है और यह आंकड़ा सामान्य 42.6 एमएम से 95 फीसदी अधिक है। जिला सोलन में बारिश का ग्राफ 66.9 एमएम पहुंचा है, जो औसत 39.9 एमएम से 68 प्रतिशत अधिक है। जिला बिलासपुर में 43.3 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो कि औसत 37.4 एमएम से 16 फीसदी ज्यादा है। जिला किन्नौर में बारिश का आंकड़ा 8.9 एमएम रहा है और यह आंकड़ा औसत 6.4 एमएम से 39 प्रतिशत ज्यादा है।
दो जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज
प्रदेश में भारी बारिश के बावजूद दो जिला में सामान्य से कम बारिश हुई है। लाहुल-स्पीति में सामान्य बारिश का आंकड़ा 13.9 एमएम रहता है वहां इस बार बारिश नहीं हुई है। जिला चंबा में इस माह अब तक 12.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जो कि औसत 25.7 एमएम की तुलना में 51 प्रतिशत कम है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App