बदलेगा इन कक्षाओं का पाठ्यक्रम, शामिल होगा यह विषय

By: Jul 4th, 2025 10:08 pm

जनरल नॉलेज होगा शामिल, हिमाचल की संस्कृति-इतिहास से रु-ब-रु होंगे बच्चे

चीफ रिपोर्टर—शिमला

हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए जनरल नॉलेज का विषय भी पाठ्यक्रम में शामिल होगा। इसके साथ पांचवीं से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों को हिमाचल के इतिहास के बारे में बताया जाएगा। सरकार बच्चों को नया पाठ्यक्रम देने जा रही है, जिस पर काम शुरू हो गया है। इस संबंध में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने निर्देश दिए हैं और विभाग के सचिव राकेश कंवर इस मामले को देखेंगे। कक्षा पांचवीं से बारहवीं तक का पाठ्यक्रम बदलने को कहा गया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में दो रोज पूर्व आयोजित बैठक में इस पर विस्तृत चर्चा की गई है। इसको लेकर अगले सप्ताह दोबारा बैठक बुलाई जाएगी। इस बैठक में नए पाठ्यक्रम का प्रस्ताव लाया जाएगा।

नए पाठ्यक्रम में हिमाचल का इतिहास, हिमाचल की संस्कृति, यहां के रीति रिवाज को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा सामान्य ज्ञान, सडक़ सुरक्षा व नशा मुक्ति को भी पाठ्यक्रम का अभिन्न हिस्सा बनाया जाएगा। स्कूलों में जो पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता है, उसमें 80 फीसदी पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद का पढ़ाना अनिवार्य है। राज्य पाठ्यक्रम में 20 प्रतिशत खुद तय कर सकता है। अभी हिमाचल की लोक संस्कृति, नैतिक शिक्षा, योग सहित कुछ चीजों को शामिल किया गया है। अब इसका विस्तार कर नई चीजों को शामिल किया जाएगा। प्रदेश सरकार चाहती है कि बच्चों को हिमाचल के इतिहास व यहां की संस्कृति से लेकर हर चीज की जानकारी हो। स्कूल पास करने के बाद जब वे प्रतियोगी परीक्षा में बैठेंगे तो ये चीजें उन्हें बेहद काम आएगी।

सरकार का सबसे ज्यादा ध्यान सामान्य ज्ञान पर

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाल ही में प्रदेश के कई स्कूलों का निरीक्षण किया है। बच्चों से बातचीत भी की है। सामान्य ज्ञान में कई खामियां बच्चों में दिखी है, इसलिए पाठ्यक्रम का अहम हिस्सा सामान्य ज्ञान को बनाया जाएगा। सीएम ने अध्यापकों को निर्देश दे रखे हैं कि बच्चों को सामान्य ज्ञान की शिक्षा दें, ताकि उनकी शिक्षा में और ज्यादा गुणवत्ता आए। इस पर शिक्षा विभाग ने काम शुरू कर दिया है और जल्दी ही नया पाठ्यक्रम इसके मुताबिक सामने होगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि जल्दी ही बैठक करके इसे फाइनल कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App