बिजली बोर्ड के खाली पदों पर हो रेगुलर भर्ती, यूनियन की मांग, आउटसोर्स कर्मियों के लिए बने स्थायी नीति

By: Jul 4th, 2025 10:12 pm

निजी संवाददाता—मझीण

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन यूनिट ज्वालामुखी का सम्मेलन ज्वालामुखी में यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए कामेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि विद्युत बोर्ड इस समय कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रहा है। पिछले तीन वर्षों से बोर्ड में कोई नियमित भर्ती नहीं हुई है। यूनियन ने मांग की कि विद्युत बोर्ड में सभी भर्तियां स्थायी नीति के अंतर्गत की जाएं और बोर्ड में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए भी एक स्थायी नीति बनाकर उन्हें बोर्ड में समायोजित किया जाए।

शर्मा ने सरकार से मांग की कि विद्युत बोर्ड में विभिन्न श्रेणियों के रिक्त पदों पर नियमित भर्ती तुरंत प्रभाव से शुरू की जाए तथा युक्तिकरण के नाम पर की जा रही पदों की कटौती पर तत्काल रोक लगाई जाए। सम्मेलन के दौरान यूनिट ज्वालामुखी की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसहमति से किया गया। इस अवसर पर यूनियन के उपमहासचिव मनीष कुमार, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, सह सचिव पंकज परमार, उपप्रधान विनोद कुमार, कार्यालय सचिव नितीश भारद्वाज, हमीरपुर यूनिट के सचिव राजेश कुमार, जोनल सचिव राकेश चौधरी व अन्य सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App