डाइट में विज्ञान अध्यापकों को प्रशिक्षण, थ्रीडी तकनीक पर किया ट्रेंड

चंबा की कार्यशाला में एआई, मशीन लर्निंग, ब्लाक कोडिंग, थ्रीडी तकनीक पर किया ट्रेंड
नगर संवाददाता-चंबा
समग्र शिक्षा के अंतर्गत डाइट चंबा में स्टार्स प्रोजेक्ट (क्रिएटिव इंस्पायरिंग माइंड्स) में स्टेम एक्सप्लोरेशन कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन दो चरणों में किया गया। विविन्न विषयों पर शिक्षकों को जानकारी दी गई। बताते चलें कि इस कार्यक्रम में जिला के 50 विद्यालयों का चयन किया गया है। इन चयनित विद्यालयों के दो-दो विज्ञान अध्यापकों को डाइट में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला के पहले चरण में दो तथा तीन जुलाई को 50 अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया।
दूसरे चरण में चार तथा पांच जुलाई को शेष बचे 50 अध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया। यह कार्यशालाएं उप शिक्षा निदेशक क्वालिटी कंट्रोल व डीपीओ कमलेश ठाकुर तथा प्रधानाचार्य नम्रता शर्मा की देखरेख में आयोजित की गई। डाइट की ओर से समन्वयक सपना महाजन ने कार्यशाला का संचालन किया। स्रोत व्यक्ति के रूप में मोहित तथा विवेक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, ब्लाक कोडिंग, पाइथन प्रोग्रामिंग व थ्री डी तकनीक आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। विषयों को प्रयोगों के माध्यम से तथा बहुत ही सरल एवं रूचिपूर्ण तरीके से अध्यापकों तक पहुंचाया गया। प्रशिक्षण के बाद यह अध्यापक विद्यालयों के छात्रों तक इन तकनीकों का लाभ पहुंचाएंगे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App