ब्रिटेन में रह रहा हथियार डीलर संजय भंडारी ‘भगोड़ा आर्थिक अपराधी’ घोषित, संपत्ति होगी जब्त

By: Jul 6th, 2025 12:05 am

ईडी की याचिका पर दिल्ली के कोर्ट का बड़ा फैसला

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

नई दिल्ली स्थित एक विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर सुनवाई करते हुए ब्रिटेन में रह रहे हथियार डीलर और रक्षा सलाहकार संजय भंडारी को ‘भगोड़ा आर्थिक अपराधी’ घोषित कर दिया है। यह कार्रवाई भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018 के तहत की गई है। इस फैसले के बाद अब ईडी को उसकी संपत्तियों को जब्त करने का कानूनी अधिकार मिल गया है।

संजय भंडारी पर काले धन, मनी लांड्रिंग और विदेशों में अवैध संपत्ति के गंभीर आरोप हैं। भंडारी ने कोर्ट में यह दलील दी कि वह लंदन में कानूनी रूप से रह रहे हैं और ब्रिटेन की अदालत ने भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध को खारिज कर दिया है, इसलिए उन्हें भारत के कानून के तहत भगोड़ा नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन कोर्ट ने उनकी दलीलों को खारिज कर ईडी के पक्ष में फैसला सुनाया। इस घटनाक्रम से रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। संजय भंडारी का नाम रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े एक मनी लांड्रिंग मामले में भी आया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App