इंग्लैंड में दोहरा शतक बनाना चाहते थे वैभव सूर्यवंशी, टारगेट बताया
Jul 6th, 2025 10:55 pm

वॉर्सेस्टर। वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वैभव ने पांच जुलाई (शनिवार) को इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में सिर्फ 52 गेंदों पर शतक जड़ दिया। यह यूथ वनडे में किसी खिलाड़ी का सबसे तेज शतक रहा। वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तान के कामरान गुलाम का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 53 गेंदों पर शतक पूरा किया था।
अब 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने खुलासा किया कि वह इस मुकाबले में दोहरा शतक बनाना चाहते थे। वैभव एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल को बल्लेबाजी करते देख उनसे प्रेरित हुए, अब वह भी भारतीय कप्तान की तरह दोहरा शतक बनाना चाहते हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App