किसान मंडी में बढ़े सब्जियों के दाम भिंडी 60 रुपए किलो

By: Jul 7th, 2025 12:05 am

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
भारी बारिश के चलते सब्जियों की आवक में आई कमी आई है। इस कारण रविवार को सोलन के पुराना बस स्टैंड में लगने वाली किसान-जनता मंडी में सब्जियों के दामों में तेजी आई है। बावजूद इसके लोगों ने दोपहर में मंडी का रुख किया और अपनी आवश्यकतानुसार सब्जियों की खरीददारी की। हर रविवार को सोलन के पुराना बस स्टैंड के समीप किसान-जनता मंडी लगती है।

आलम यह है कि अधिकतर सब्जियों के दाम 50 से 60 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए हैं। सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी के बाद भी रविवार को किसान-जनता मंडी में लोगों का आना-जाना लगा रहा और उन्होंने अपनी जरूरत के मुताबिक सब्जियों की खरीददारी की। किसान-जनता मंडी में आलू 20 से 25 रुपए किलो, करेला 60 रुपए, बीन 60 रुपए, शिमला मिर्च 60 रुपए, टमाटर 40 से 50 रुपए, आड़ू 50 रुपए, प्याज 30 से 40 रुपए, लहसुन 80 रुपए, खीरा 40 रुपए, बंदगोभी 40 रुपए, फूलगोभी 60 रुपए, घिया 40 रुपए, कद्दू 30 रुपए और भिंडी 60 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिकी। वहीं, मंडी में पहुंचे किसानों का कहना है कि प्रशासन को यहां पर शैड का निर्माण किया जाए, ताकि बारिश और धूप में उनको सुविधा मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App