फैक्टरी में घुसा पानी…45 मजदूर सुरक्षित निकाले

नंगल सलांगड़ी में दमकल विभाग और पुलिस ने बचाई जान, जिला में बारिश ने मचाई तबाही, कई घरों में घुसा बरसात का पानी
सुधीर चौधरी-ऊना
जिला ऊना में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है। बीते 24 घंटों में 67.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य बारिश से 438 प्रतिशत अधिक है। भारी बारिश से जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं एक दर्जन से अधिक रिहायशी इलाकों में हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं। लोगों के घरों में तीन से चार फीट तक पानी घुस जाने से लोगों का फर्नीचर, राशन, इलैक्ट्रोनिक सामान सहित अन्य नुकसान हुआ हैं। भारी बारिश के कारण नाले की निकासी अवरुद्ध हो जाने से हिमटैक उद्योग नंगल सलांगड़ी के परिसर में पानी घुस गया।
वहां उद्योग परिसर में 45 मजदूर पानी के तेज बहाव में फंस गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। घंटों की मशक्कत के बाद सभी मजदूरों को रस्सों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है नंगल सलांगड़ी में बनाए गए नाले की निकासी बंद हो गई थी। जिसके चलते नाले का पानी उद्योग परिसर की तरफ घूम गया। देखते ही देखते उद्योग परिसर ने तालाब का रुप धारण कर लिया। जहां चार-पांच फीट तक पानी जमा हो गया। ऐसे में कामगार उद्योग के अंदर ही फंस गए थे। इसके अलावा बारिश के कारण जिला के एक दर्जन स्थानों पर रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया।
-एचडीएम
प्रशासन ने जारी की चेतावनी
उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों के किनारे न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीमें जुटी हुई है। राजस्व विभाग की टीमें नुकसान का आकलन कर रही है।
त्यूड़ी में पलटी खड्ड
ऊना मुख्यालस के साथ सटी पनोह पंचायत में खडड पलटने से पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया। जिससे खडड के साथ सटी आबादियों में पानी आ जाने से लोगों के घरों में कई-कई फुट पानी जमा हो गया।
उफान पर रही स्वां नदी
बीती रात से लगातार रविवार दोपहर तक हुई बारिश से स्वां नदी सहित सभी खडडे उफान पर आ गई। स्वां नदी पूरी तरह से भरी नजर आई। इसके अलावा खडडों में भी जलस्तर काफी बढ़ गया। वहीं छोटे नदी-नालों में भी भारी पानी आ गया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App