राघव जुयाल को किसने और किससे प्यार करवा दिया

By: Jul 5th, 2025 11:56 am

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता राघव जुयाल का कहना है कि फिल्म किल ने उन्हें फिर से अभिनय से प्यार करवा दिया। धर्मा प्रोडक्शंस और सिख्या एंटरटेनमेंट निर्मित फिल्म किल 5 जुलाई, 2024 को प्रदर्शित हुई थी। फिल्म किल को प्रदर्शित हुए एक साल हो गया है। जब फिल्म रिलीज हुई थी, तो स्क्रीन पर एक नया राघव नजर आया था। हंसाने वाला फ्री स्पिरिट बंदा कहीं ग़ायब था और उसकी जगह आया एक चुपचाप, इंटेंस और रोंगटे खड़े कर देने वाला किरदार। न कोई मज़ाक, न कोई स्माइल, सिर्फ़ थ्रिल और तेवर।

राघव जुयाल ने कहा कि फिल्म किल ने मुझे वह मौका दिया जिससे मैं खुद से ही डर गया, लेकिन अच्छे वाले डर से। इस फिल्म ने मुझे फिर से एक्टिंग से प्यार करवा दिया। फिल्म किल ने राघव को अभिनेता के तौर पर नई छवि मिली। राघव ने इंडस्ट्री को उन्हें नए नज़रिए से देखने पर मजबूर कर दिया। वह बंदा जो पहले लोगों को हंसाता था, अब लोगों को डराकर भी तालियां बटोर रहा था। किल ने राघव को एक बात तो सीखा दी, अभिनय का असली मज़ा तब है,जब लोग सोच भी नहीं सकते कि तुम अगली बार क्या करोगे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App