एयरपोर्ट से नीचे की तरफ निकलेगा फोरलेन या ऊपर की तरफ से, कौन सी जगह है फाइनल?

दिव्य हिमाचल डिजिटल डेस्क
पठानकोट-मंडी फोरलेन का निर्माण कार्य जारी है, लेकिन राजोल से लेकर ठानपुरी तक का काम रुका हुआ है, क्योंकि बीच में कांगड़ा एयरपोर्ट आ रहा है, जिसका विस्तार होना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री सुक्खू के यह मुख्य प्रोजेक्टों में है, जिसके चलते विस्तारीकरण की जद में आने वाले लोगों को मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने फोरलेन पर स्थिति स्पष्ट कर दी है।
उन्होंने खुलासा किया है कि राजोल से लेकर ठानपुरी तक बनने वाले मंडी-पठानकोट फोरलेन कीकी डीपीआर तैयार करवाई जा रही है। यानी इससे स्पष्ट होता है कि फोरलेन गगल एयरपोट से किस तरफ निकलेगा। हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन शनिवार को जैसे ही जेपी नड्डा ने खुलासा किया कि राजोल-ठानपुरी फोरलेन की की डीपीआर तैयार करवाई जा रही है, तो जनता में चर्चा आम होने लगी कि फोरलेन एयरपोर्ट से नीचे की तरफ से निकलेगा कि ऊपर की तरफ से। खैर अभी इसका खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इस पर से भी तस्वीर साफ होने वाली है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App