Wimbledon 2025: अल्काराज, नोरी और सबालेंका विंबलडन के चौथे दौर में

लंदन। गत चैंपियन कार्लोस अल्काराज ने जर्मनी के जान-लेनार्ड स्ट्रफ को, स्टार टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने एम्मा राडुकानू को तथा कैमरून नोरी ने माटेओ बेलुची को हराकर विंबलडन टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बना ली हैं। तीसरे दौर के शुक्रवार रात खेले गए मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेनिश खिलाड़ी अल्काराज ने 12 में से पांच ब्रेक पॉइंट को भुनाकर 6-1, 3-6, 6-3, 6-4 से जीत हासिल की। अल्काराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 में से 34 पॉइंट जीते जो कि उनकी जीत का मुख्य कारण रहा। मैच के बाद अल्काराज ने कहा, “मुझे लगता है कि मैंने बहुत अच्छा रिटर्न किया। इससे उनकी सर्विस पर बहुत दबाव पड़ता है। मुझे लगता है कि आज यही महत्वपूर्ण था।” अल्काराज का अगला मुकाबला 14वीं वरीयता प्राप्त आंद्रेई रुब्लेव से होगा।
रूस के आंद्रेई रुब्लेव ने एड्रियन मानारिनो को 7-5, 6-2, 6-3 से हराकर चौथे दौर में जगह बनाई है। मैच के बाद रुब्लेव ने कहा, “वह वास्तव में एक शक्तिशाली खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि वह घास पर वास्तव में अच्छा खेलता है क्योंकि उसे हमेशा आक्रामक होना पसंद है।” इस बीच, पांचवीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी टेलर फ्रिट्ज ने स्पेन के एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना पर 6-4, 6-3, 6-7 (5), 6-1 से जीत हासिल की। अगले दौर में फ्रिट्ज का सामना ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन से होगा। थॉम्पसन ने तीसरे दौर में इटली के लुसियानो डार्डेरी को 6-4, 6-4, 3-6, 6-3 से हराया।
महिलाओं के ड्रॉ में शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका ने ब्रिटेन की एम्मा राडुकानू को 7-6 (6), 6-4 से हरा दिया। मैच के बाद सबालेंका ने कहा, “एम्मा ने बहुत ही शानदार टेनिस खेला और मुझे यह मैच जीत जीतने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी। मुझे हर अंक के लिए संघर्ष करना पड़ा।” दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन मैडिसन कीज जर्मन लौरा सीजमंड से 3-6, 3-6 से हार गईं, जबकि पूर्व विश्व नंबर वन नाओमी ओसाका ने एक सेट की बढ़त गंवा दी और अनस्तासिया पाव्लुचेनकोवा से 3-6, 6-4, 6-4 से हार गईं।
ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी कैमरून नोरी ने तीसरे दौर के मुकाबले में इटली के माटेओ बेलुची को 7-6 (7-5) 6-4 6-3 से हराया। इस मुकाबले के दौरान उन्होंने एंडी मरे की रणनीति का इस्तेमाल करते हुए स्वयं को उत्साहित करने के लिए स्टेडियम में मौजूद भीड़ का उपयोग किया। मैच के बाद नोरी ने कहा, “मुझे लगता है कि भीड़ का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना महत्वपूर्ण रहा। आज मैच के दौरान भीड़ में से कुछ लोग मुझे उत्साहित कर रहे थे। मैं न केवल अपनी टीम से बल्कि भीड़ में मौजूद कुछ अनजान लोगों से भी ऊर्जा लेना चाहता था। मैंने एंडी मरे को अपने मैचों में ऐसा करते हुए कई बार देखा है।”
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App