इंग्लैंड दौरे के दौरान एक बार फिर सुर्खियों में आए यशस्वी जायसवाल, जानिए क्या हुआ ऐसा

सबसे बड़े फैन से मिले यशस्वी जायसवाल
एजबेस्टन। इंग्लैंड दौरे के दौरान यशस्वी जायसवाल एक बार फिर सुर्खियों में आए हैं। उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जिसकी पूरी दुनिया तारीफ कर रही है। उन्होंने एक दिव्यांग फैन रवि को तोहफे में बल्ला दिया है। यशस्वी के इस मार्मिक कदम ने सभी फैंस का दिल जीत लिया। 12 साल के रवि दृष्टिबाधित हैं और खुद को यशस्वी के सबसे बड़े फैन मानते हैं। यशस्वी ने उन्हें एक ऑटोग्राफ वाला बल्ला उपहार में दिया है।
रवि यशस्वी से मिलने का सपना संजोए हुए थे और उनके जबड़ा फैन हैं। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में वह भारतीय टीम को देखने पहुंचे थे और यशस्वी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि यशस्वी उनसे आकर मिलेंगे। हालांकि, यह सपना लीड्स की जगह एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में पूरा हुआ। यशस्वी ने शनिवार को दूसरे टेस्ट के चौथे दिन रवि से मुलाकात की।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App