तीन सालों में कुसुम्पटी की 50 सड़कें चमकीं

By: Mar 6th, 2021 12:39 am

कुसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह के पूछे सवाल पर सदन में दिया लिखित जवाब

सिटी रिपोर्टर- शिमला
राजधानी शिमला के कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की 50 सड़क मार्गों को चमकाया गया है। राज्य सरकार ने विभिन्न योजनाओं के तहत इन सड़को की मेटलिंग व टायरिंग  की है। शुक्रवार को कांग्रेस के विधायक अनिरुद्ध सिंह के पूछे लिखित सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी। पटल में रखी गई लिखित जानकारी में बताया गया कि ऑल्ड कुसुम्पटी, ब्यूलिया से पुजारली रोड में 2.000 किलोमीटर तक के रोड में टायरिंग की गई। इसके साथ ही जुन्गा से कोटी रोड 1.000 किलोमीटर तक सड़क की हालत को सुधारा गया। कुसुम्पटी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले लिंक रोड सदोड़ा से मोहनपुर क्यारा कोटी रोड, भट्टा कुफर से कोटी रोड, भोंट से ककर भगोरा, बनेरी रोड, धमेची से भाड बाया नाई रोड की मैटलिंग पहली स्टेज में की गई।

इसके साथ ही दूसरे चरण में वल्र्ड बैंक के माध्यम से कुसुम्पटी विस क्षेत्र में सोंथल से कोट रोड, चंयाना से सरौला, लिंक रोड फरेड कोट हाउस से गरशी सउला रोड, चम्याना से सराला कटाइया रोड की टायरिंग की गई है। कुसुम्पटी के ग्रामीण क्षेत्रों में चियोग, धरेच, नउटी, गुम्मा, चम्याना से सरोला, भट्टा कुफर, देवीदार, भराड़ी से भौंट रोड, भट्टा कुफर से कोटी रोड, क्रेगनेनों से बल्देयां, मशोबरा से क्रेगनेनो, फागु से चियोग, सैंज रोड की टायरिंग कर चमकाया गया। जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 – 2020 में ग्रामीण क्षेत्रों में चियोग से धरेच, नउटी गुम्मा, बल्देयां से धर्मपूर, चलंडा, कम्याना से भावयाना रोड, खलीणी से बिहार रोड, कुफरी बाइपास रोड, कुफरी चायल कंडाघाट, शोघी मैहली, जुन्गा, साधुपूल, विक्ट्री टनल से संजौली ढली बाई पास, बाया लक्कड़ बाजार, जक्शन ढली रोड, ब्ल्देयां शेनाल टू शुनल रोड को टायरिंग कर ठीक किया गया। इसके साथ ही 31 जनवरी 2021 में कोटी पीरन रोड, ग्रामीण में ब्लदेयां धर्मपूर रोड, कसुम्पटी जुन्गा रोड, एपरोच रोड से रेस्ट हाउस जुन्गा, जुन्गा बाजार से पीडब्लयूडी आफिस, कुफरी चायल, कंडाघाट, रोड, शोघी मैहली, जुन्गा, साधूपुल रोड, मशोबरा से बेखालीटी रोड की टायरिंग कर उसे चमकाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App