हिमाचल को कुदरत ने अपार खूबसूरती बख्शी है और बर्फबारी इसमें चार चांद लगा देती है

ताजा हिमपात से जहां हिमाचल में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है, वहीं दुश्वारियोंं में भी इजाफा हो गया है

जिला किन्नौर में इस सर्दी की सबसे अधिक बफऱ्बारी दर्ज की गई है

हिमपात से जहां बागबान-किसान खुश हैं, वहीं विद्युत आपूर्ति बंद है

किन्नौर की हंगरंग वैली, गंग्युल घाटी, कल्पा, रिकांगपिओ में डेढ़ फुट, जबकि छितकुल, सांगला में दो फुट हिमपात हुआ है

बर्फबारी से परिवहन निगम रिकांगपिओ के सभी लोकल रूट्स प्रभावित हुए हैं, वही लॉंग रूट पर भी असर पड़ा है

लाहुल घाटी में बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। घाटी में लगभग एक फुट बर्फ गिरी है

स्पीति घाटी में भी इस साल का सबसे बड़ा हिमपात दर्ज किया गया है

सिरमौर जिला के हरिपुरधार व नौहराधार में बर्फबारी हुई है

नौहराधार के चाबधार, कुदोंन, जौ का बाग में आधा फुट बर्फ दर्ज की गई है

सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में करीब तीन फुट ताजा हिमपात दर्ज हो चुका है