विद्युत आपूर्ति

कुल्लू। मणिकर्ण घाटी में लाइनों की आवश्यक मरमत के चलते 27 फरवरी को तोष, तुलगा, पुलगा, नकथान और साथ लगते क्षेत्रों में सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रहेगी। विद्युत उपमंडल जरी के सहायक अभियंता ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

आनी। बुधवार 26 फरवरी को 100 केवी आनी अस्पताल, उद्यान विभाग तथा सेटेलाइट क्म्युनिकेशन ट्रांसफार्मरों की  विद्युत आपूर्ति आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव हेतु सुबह दस से शाम चार बजे तक बाधित रहेगी । जिसके कारण संबंधित विभागों के अलावा किरण बाजार, शरण गांव तथा आसपास के घरों की विद्युत आपूर्ति भी बाधित रहेगी। एसडीओ विद्युत

जुखाला। 11 केवी चार पोल सब-स्टेशन पंजगाईं से 25 केवी धारटटोह तक एचटी लाइन का कार्य किया जाएगा। इसके चलते टिक्करी, विष्णु, खुड्डू, जेरख, धारटटोह, सोलग, जुरासी, पंजगाईं, गाहर, बगौण, धौणकोठी व बलोह आदि क्षेत्रों में 25 फरवरी तथा 28 फरवरी से चार मार्च तक प्रतिदिन सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति

शिमला। उपायुक्त कार्यालय परिसर एवं साथ लगते क्षेत्रों में रविवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सिटी इलेक्ट्रिक सब डिवीजन ईदगाह के सहायक अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि उपमंडल के तहत आने वाली लाइनों का आवश्यक मरम्मत कार्य 23 फरवरी को किया जाएगा। इसके चलते डीसी आफिस कांप्लेक्स, माल रोड के कुछ क्षेत्र सहित साथ

घुमारवीं। विद्युत उपमंडल कंदरौर के तहत पड़ने वाले क्षेत्र हीरापुर, कसेह, जरलू, बड़ोआ व औहर सहित अन्य गांवों में 19 फरवरी (बुधवार) को लकड़ी के खराब खंभों को बदला जाएगा। इसके कारण सुबह नौ से पांच बजे शाम तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विनोद चंदेल ने दी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग

सुंदरनगर, डैहर  –बिजली बोर्ड उपमंडल सलापड़ स्थित कांगू में 20 फरवरी को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ई. राजेश कुमार कौंडल ने बताया कि इस दौरान 11केवी एचटी, 33 केवी और 33 केवी उपकेंद्रों में जरूरी रखरखाव व मरम्मत कार्य किए जाने हैं, जिसके कारण 20 फरवरी को साढ़े नौ बजे से लेकर सायं

टौणीदेवी। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल टौणीदेवी ई. छोटे लाल शर्मा ने सूचित किया है कि 132/33 केवी सब-स्टेशन अणु में 20 फरवरी को विद्युत लाइनों की मरम्मत के कारण 33 केवी सबस्टेशन टौणीदेवी की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे विद्युत उपमंडल टौणीदेवी के अधीन 11 केवी फीडर बारीं मंदिर, टिक्करी, ऊहल, कोट मतलाना एक व

चौंतड़ा । पंजाब स्टेट बिजली बोर्ड द्वारा 132 केवी  की लाइनों में तारों के बदलने के कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके चलते  विद्युत लाइनों  की तारों के बदलने का कार्य 19, 20 फरवरी व 22 फरवरी को  होना निश्चित हुआ है। संत राम सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल चौंतड़ा ने बताया कि इस

सुजानपुर। उपमंडल सुजानपुर विद्युत बोर्ड के तहत आने वाले सभी अनुभागों में 19 फरवरी को बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसमंे सुजानपुर, चबूतरा, जंगलबैरी, चौरी व पटलांदर के सभी गांवों में विद्युत आपूर्ति सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी। आने वाले होली मेले के मद्देनजर रखते हुए इस दिन 33 केवी लाइन अणु