विद्युत आपूर्ति

कांगड़ा। विद्युत उपमंडल नंबर दो पुराना कांगड़ा के अंतर्गत 11 केवी घुरकड़ी दौलतपुर फीडर 16 दिसंबर, 11 केवी घुरकड़ी सेराथाना फीडर 17 दिसंबर और11 केवी टांडा दौलतपुर फीडर 18 दिसंबर को जरूरी रखरखाव व तारों के साथ लगती टहनियों की कटाई हेतु बंद रहेंगे। वहीं 16 दिसंबर को  जोगीपुर, रिहालपुरा, हिमाचल फ्लोर मिल, पुराना कांगड़ा,

संतोषगढ़। विद्युत उपमंडल संतोषगढ़ के सहायक अभियंता यशविंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार 16 और 17 दिसंबर को 132 केवी सब-स्टेशन रक्कड़ कालोनी के रखरखाव हेतु सुबह नौ से लेकर शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता ने जनता से सहयोग की अपील की है।

सुंदरनगर। विद्युत उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाले अनुभाग चतरोखड़ी, भोजपुर, पुराना बाजार, महादेव और जैदेवी लाइनों की मरम्मत कार्य के चलते 14 दिसंबर को सुबह दस से सायं पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत सहायक अभियंता ईं. अनिल ठाकुर ने बताया कि मौसम के अनुसार कार्य में बदलाव किया जा सकता है।

सोलन। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बार्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर को आवश्यक कारणांे से सोलन के ओच्छघाट, जीरो प्वाइंट, कुंडला व इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी बोर्ड के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 12 दिसंबर को प्रातः 10 से सायं पांच

रोहडू- रामपुर नोगली 66 केवी लाइन के ज्राशली सुंगरी में मैन लाइन टूटने से रोहडू, जुब्बल और चुड़गांव की बिजली बाधित हो गई है। यह लाइन बुधवार को सुबह 7 बजे के करीब टूटी है जिससे उपमंडल में बिजली की आपूर्ति ठप्प हो गई है। रोहडू बाजार के लिए अन्य फीडर से बिजली मुहैया करवाई

सोलन।  प्रदेश राज्य विद्युत बार्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर को अपरिहार्य कारणांे से सोलन शहर के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी बोर्ड के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि सोलन शहर के पावर हाउस रोड, सुगंधा अपार्टमेंट, डाकघर तथा गुरूद्वारा एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में

कुल्लू – विद्युत विभाग के सहायक अधिशाषी अभियंता विवेक ठाकुर ने बताया कि 11 केवी फीडरों की मरम्मत का कार्य पूरा करने के दौरान कुछ जगहों पर बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि भुंतर फीडर के अंतर्गत मनीकर्ण चैक, शमशी, तेगूबेहड़ जमोट, गदौरी तथा अपर मोहल में दस दिसंबर को बिजली आपूर्ति में

बग्गी। विद्युत उपमंडल बग्गी के तहत आने वाले विद्युत अनुभाग घट्टा में नौ दिसंबर  (सोमवार) को सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक विद्युत आपूर्र्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग सहायक अभियंता ई. रेवती रमन शर्मा ने बताया कि 22 केवी, एचटी लाइन के लकड़ी के गले-सडे़ पोल बदलने के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

बैजनाथ।  विद्युत उपमंडल चौबीन के अंतर्गत गांव कूनी ठारा, कुंसल नोहरा , सुकारना, महाल पट्ट, चकोल, तलाशन, सकड़ी, लंगू, गांधीग्राम व हड्डी गदियाड़ा आदि गांवों में  सात दिसंबर को सुबह नौ से कार्य समाप्ति तक बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता बलबीर सिंह राणा ने दी।