विद्युत आपूर्ति

सोलन— सोलन के बसाल, कालाघाट, गुग्गाघाट, धरोट, डांगरी तथा गारा इत्यादि क्षेत्रों में 3 मार्च 2018 से दस मार्च तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि रडियाणा से कथेड़ तक 33 केवी विद्युत लाइन के कार्य के कारण उक्त क्षेत्रों में विद्युत

मनाली – मनाली में 28 फरवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-एक के इंजीनियर पूर्ण चंद ने बताया कि फोरलेन के कार्य के चलते सड़क किनारे पेड़ काटे जाएंगे, जिसके चलते 28 फरवरी को बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि छियाल, सिमसा, कन्याल व रांगड़ी तथा साथ लगते क्षेत्रों में बिजली बंद

शाहतलाई- शाहतलाई बाजार नघियार, मारुडा़ इत्यादि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी विभाग द्वारा 25 फरवरी को सुबह दस से पांच बजे शाम तक गैर लाइन ट्रांसफार्मर मरम्मत का कार्य  किया जा रहा है। जिस कारण उपरोक्त स्थानों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी कनिष्ठ अभियंता विद्युत आपूर्ति विभाग तलाई के इंजीनियर नीरज कतना

भोरंज – उपमंडल भोरंज के अंतर्गत 25 फरवरी रविवार को 33-केवी व 11-केवी  लदरौर से भोरंज 33-केवी लाइन की आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह दस से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। विद्युत उपमंडल भोरंज और भरेड़ी के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील

बंगाणा- 132 केवी देहरा विद्युत उपकेंद्र में जरूरी रखरखाब के चलते विद्युत उपमंडल बंगाणा तथा थानाकलां के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति 25 फरवरी को बाधित रह सकती है। यह जानकारी सहायक अधिशाषी अभियंता ई. अमित शर्मा ने दी।

नालागढ़— विद्युत उपमंउल नालागढ़ के तहत रविवार को विद्युत आपूर्ति की लाइनों के आवश्यक मरम्मत एवं रख-रखाव के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत बोर्ड नालागढ़ के एसडीओ बाबूराज ठाकुर ने बताया कि जी क्लेरीज फीडर के तहत खेड़ा, रखराम सिंह, न्यू नालागढ़, मेहता कालोनी, किरपालपुर, पहाड़ी कालोनी, खेड़ा, ईस्टमैन, जेबी कंडक्टर, खेड़ा-एक फीडर के

मनाली – मनाली में 22 और 23 फरवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-एक के इंजीनियर पूर्ण चंद ने बताया कि फोरलेन के कार्य के चलते सड़क किनारे पेड़ काटे जाएंगे, जिसके चलते 22 फरवरी को बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि क्लाथ, शलीण, आलू ग्राउंड, बरोड, पारशा, गधेरनी तथा साथ लगते

सोलन— राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य के दृष्टिगत 20 फरवरी को सोलन के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड के सहायक अभियंता विपुल कश्यप ने दी। उन्होंने कहा कि फोरलेन कार्य के दृष्टिगत सोलन बाइपास से पुलिस लाइन और न्यू कथेड़ के लिए एलटी लाइनों व बिजली के

मैहतपुर- सोमवार को मैहतपुर विद्युत सब-स्टेशन के अंतगर्त पड़ते गांव की बिजली बंद रही, जिससे उपभोक्ता, दुकानदार व व्यापारी वर्ग परेशान रहे। बिजली सुबह से शाम पांच बजे तक बंद रही। बिजली बंद रहने से ज्यादातर बिजली पर निर्भर उपभोक्ताओं का काम-काज ठप रहा। उधर, औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग गई,