[album id = 34 template = compact]
[album id = 31 template = compact]
DANCE HIMACHAL DANCE 2017
[album id = 27 template = compact]
DANCE HIMACHAL DANCE 2016
[album id = 22 template = compact]
DANCE HIMACHAL DANCE 2015
DHD GRAND FINALE 2015
DHD SESSION -3 SENIOR WINNER
DHD SESSION -3 JUNIOR WINNER
[album id = 17 template = compact]
Dance Himachal Dance : 2014
Dance Himachal Dance
Mount Carmel Junior Group (III) Winners Sharp shooter Solan (II)
ND Public School Junior Group Winner
Solo dance winner chaman Respect for talent Shimla Academy Senior Group (III)
Star Boy Junior (3rd) DID Little Champ Fame Twinkle
Shreya Solan (Solan) Reena, Senior Solo (Third) Rock and Roll Junior Group (II)
DANCE HIMACHAL DANCE AUDITION’S 2014
Star Boys Group sharp shooter Group
Mount Carmel School Group Public School
Aditi junior Group Mount Carmel School junior
Star Boys Group Senior Dhariti Senior Solo
डांस हिमाचल डांस की कामयाबी पर प्रधान संपादक ने दी बधाई
डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा के आडिटोरियम में आठ अगस्त को ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया समूह के सौजन्य से ‘डांस हिमाचल डांस’ का गै्रंड फिनाले धूमधाम से अंजाम तक पहुंचा। कार्यक्रम में ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप के एडीटर-इन-चीफ अनिल सोनी बतौर अध्यक्ष पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खचाखच भरे आडिटोरियम में मौजूद प्रतिभागियों, अभिभावकों, अध्यापकों एवं मेहमानों को संबोधित किया। उन्होंने खुलासा किया कि ‘दिव्य हिमाचल’ ग्रुप की ही पेशकश ‘हिमाचल की आवाज’ की जोरदार कामयाबी के बाद प्रदेश भर से एक ऐसी प्रतियोगिता आयोजित करवाने की भी मांग उठी, जिसके तहत हिमाचल के प्रतिभावान डांसर्ज को भी बड़ा मंच उपलब्ध करवाया जा सके। प्रदेश के आदेश को सिर-माथे लेते हुए ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप ने ‘डांस हिमाचल डांस’ की कान्सेप्ट पेश की। श्री सोनी ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ समूह प्रदेश के प्रति अपना सामाजिक दायित्व बखूबी समझता है, इसलिए समाचारों के अतिरिक्त ‘मिस हिमाचल’, ‘हिमाचल की आवाज’ एवं ‘डांस हिमाचल डांस’ जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाकर प्रदेश की प्रतिभाओं को देश के सम्मुख प्रस्तुत करना भी अपना अहम कर्त्तव्य समझता है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सांस्कृतिक गतिविधियों को गति देने की वकालत करते हुए अनिल सोनी ने कहा कि लगभग साढ़े सोलह सौ स्कूलों में मात्र 33 संगीत शिक्षक छात्राओं में ललित कलाओं को बढ़ावा देने में नाकाफी हैं। उन्होंने इस दिशा में भरपूर प्रयास करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नए जमाने में परंपरागत शिक्षा के साथ ही बच्चों को कला, संगीत व नृत्य में भी पारंगत करने की नितांत आवश्यकता है। आडिटोरियम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री सोनी ने ‘दिव्य हिमाचल’ ग्रुप के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रबंध निदेशक भानु धमीजा का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्री धमीजा ने हिमाचल की प्रतिभाओं को देश के समक्ष लाने की जरूरत को समझते हुए ऐसे आयोजन करवाने में विशेष रुचि दिखाई। यही वजह है कि आज मीडिया समूह समूचे प्रदेश के सरोकारों को सहेजने में अग्रणी है। प्रतियोगिता में हुनर दिखाने वाले प्रतिभागियों को शाबाशी देते हुए ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया गु्रप के प्रधान संपादक अनिल सोनी ने बैजनाथ से पहंुची नन्ही डांसर उषा का विशेष रूप से जिक्र किया और उसके बेमिसाल नृत्य पर अभिभावकों व अध्यापकों को खास बधाई दी। श्री सोनी ने श्री साई यूनिवर्सिटी, जेपी इंडस्ट्री व वंडर वर्ल्ड रिजार्ट धर्मशाला सहित सभी प्रायोजकों का आयोजन में सहयोगी बनने पर आभार व्यक्त किया। प्रधान संपादक अनिल सोनी ने पंकज सूद, असिस्टेंट डायरेक्टर इवेंट्स डिपार्टमेंट ‘दिव्य हिमाचल’ को कार्यक्रम की कामयाबी पर टीम सहित बधाई दी। संबोधन के अंत में श्री सोनी ने विश्वास जताया कि अगले साल ‘डांस हिमाचल डांस’ का कारवां और रोचक और आकर्षक रहेगा।