प्रतिदिन आहार में शामिल करें 150 माइक्रोग्राम आयोडीन नमक

By: सिटी रिपोर्टर - नाहन Oct 22nd, 2020 12:25 am

 विश्व आयोडीन अल्पता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में सीएमओ सिरमौर ने दी जानकारी

नाहन-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सिरमौर द्वारा विश्व आयोडीन अल्पता दिवस के अवसर पर जिला के जामन की सैर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत प्रधान बलदेव भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सूचना, शिक्षा, संप्रेषन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. केके पराशर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. निर्दोष भारद्वाज ने बताया कि आयोडीन की अल्पता समस्या विश्व भर में सार्वजनिक समस्या के रूप में उभर कर सामने आई है।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष 21 अक्तूबर को आयोडीन को लेकर व्यापक जागरूकता एवं इसके उपयोग को लेकर जानकारी के लिए मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शरीर को थायराइड हार्मोन का उत्पादन करने के लिए आयोडीन की आवश्यकता रहती है। वहीं हार्मोन भू्रण व बच्चों के विकास में वृद्धि करता है। यही नहीं आयोडीन के उपयोग से बॉडी का मेटाबाल्जिम बरकरार रहता है। सीएमओ सिरमौर डा. केके पराशर एवं स्वास्थ्य शिक्षिका कोमल चौहान ने बताया कि हमें अपने भोजन में प्रतिदिन केवल 150 माइक्रोग्राम आयोडीन की मात्रा अपने आहार में लेनी चाहिए। वहीं आयोडीन युक्त नमक को साफ शीशे वाले बर्तन में रखना चाहिए। इस दौरान यहां ग्राम पंचायत जामन की सैर के सभी पंच, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रतन पुंडीर इत्यादि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App